Saharanpur News: सहारनपुर जिले में वैक्सीन नहीं लगवाने पर रामपुर मनिहारान के चकावली गांव को प्रशासन ने सीज कर दिया. गांव के मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग करके पुलिस लगा दी गई है. जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनके गांव से बाहर निकलने पर रोक है. वैक्सीन का सर्टिफिकेट देखकर ही ग्रामीणों को गांव से बाहर निकलने दिया जा रहा है. संभवत: यूपी में यह पहला मामला है जब प्रशासन ने वैक्सीनेशन ना करवाने पर पूरा गांव ही सीज कर दिया है.


चकावली गांव की आबादी लगभग 8 हजार है. इनमें से 450 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है. यानी यह लोग कोरोना के कैरियर बन सकते हैं. रामपुर मनिहारान SDM वैक्सीनेशन की स्थिति जानने के लिए चकवाली गांव पहुंचे थे. यहां मौजूद वैक्सीनेशन टीम ने उन्हें बताया कि गांव में लोग टीकाकरण के प्रति लापरवाही है.


प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम


घर-घर जाकर जागरूक करने के बावजूद गांव के 450 लोगों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है. इसके बाद SDM रामपुर मनिहारान ने ग्रामीणों की इस लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया. उन्होंने गांव के मुख्य रास्ते को बैरिकेडिंग लगवाकर सीज करा दिया. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को भी वहां तैनात कर दिया है. उनको निर्देश दिया है कि वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने वालों को ही गांव से बाहर जाने दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें :-


Uttarakhand Election 2022: हरिद्वार में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी, जानें उम्मीदवारों को किन नियम और निर्देशों का रखना होगा ध्यान


Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में टिकट को लेकर बन चुकी है अंतिम राय, जानिए- कब आएगी लिस्ट