Saharanpur News: गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे, Telegram से देखता था जिहादी वीडियो
सहारनपुर (Saharanpur) से गिरफ्तार बांग्लादेशी (Bangladeshi) नागरिक तलहा तालुकदार बिन फारुख से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. इसे एटीएस (ATS) ने 29 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.
UP News: सहारनपुर (Saharanpur) से गिरफ्तार बांग्लादेशी (Bangladeshi) नागरिक तलहा तालुकदार बिन फारुख से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. एटीएस (ATS) ने 29 अप्रैल को तलहा तालुकदार को देवबंद (Deoband) से गिरफ्तार किया था. दारुल उलूम देवबंद में फर्जी दस्तावेजों के जरिए रह रहा तलहा तालुकदार देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था. तलहा को रिमांड पर लेकर एटीएस ने पूछताछ की थी.
टेलीग्राम पर मिले ये पांच लिंक
एटीएस को तलहा ने पूछताछ में बताया कि बांग्लादेशी साथी अब्दुल्ला ने उसे टेलीग्राम चैनल के पांच लिंक भेजे थे. टेलीग्राम चैनल के लिंक के जरिए तलहा विभिन्न ग्रुप से जुड़कर जिहादी साहित्य और वीडियो देखता था. अब्दुल्ला ने ही तलहा को सेफ ब्राउजिंग और वीपीएन का इस्तेमाल करना सिखाया था. तलहा के पास से बांग्ला भाषा में लिखे हुए चार रजिस्टर एटीएस को मिले हैं. जिनका हिंदी भाषा में अनुवाद कराया जा रहा है.
Champwat Bypolls: CM पुष्कर सिंह धामी कल करेंगे चंपावत से नामांकन, 31 मई को होना है मतदान
कैसे हुई थी गिरफ्तारी?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खुद को भारतीय नागरिक घोषित कर अवैध रूप से रह रहे एक 'बांग्लादेशी' नागरिक को सहारनपुर जिले के देवबंद से गिरफ्तार किया था. जिसके कब्जे से एटीएस ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, दारुल उलूम देवबंद का पहचान पत्र, लाइफ टाइम मेंबरशिप कार्ड, बांग्लादेशी मुद्रा, बांग्लादेशी पासपोर्ट की छाया प्रति और 150 रुपये भारतीय मुद्रा बरामद की थी. जानकारी के अनुसार एटीएस को सूचना मिली थी कि तलहा नाम का एक व्यक्ति दारुल उलूम देवबंद में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रह रहा है. वो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है.
ये भी पढ़ें-