Saharanpur: अश्लील फोटो वायरल होने के बाद न्याय नहीं मिलने से आहत छात्रा ने की आत्महत्या, चार गिरफ्तार
Saharanpur News: पीड़िता मां के साथ थाने पहुंची तो पुलिस ने कार्रवाई के बजाए अगले दिन थाने आने की सलाह दे डाली. घर पहुंचकर आहत लड़की ने आत्महत्या कर ली. FIR दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Saharanpur News: सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र (Behat police station) मे अश्लील फोटो वायरल होने पर बीए की छात्रा ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. विशेष समुदाय के दो लड़कों ने मोबाइल में अश्लील फोटो कैद कर ली. इसके बाद वे लड़की को ब्लैकमेल करने लगे और फोटो वायरल कर दी. पीड़िता मां के साथ थाने पहुंची तो पुलिस ने कार्रवाई के बजाए अगले दिन थाने आने की सलाह दे डाली. घर पहुंचकर आहत लड़की ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट (Suicide note) के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 4 लोगों को धारा 306 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा की मां ने वसीम और सलीम नाम के दो भाइयों को नामजद किया था. ये लोग अश्लील फोटो बनाने वाले थे.
सिपाही निलंबित
एसएसपी आकाश तोमर ने बेहट पुलिस के पेंच कसे तो रात में पुलिस टीम ने दबिश डालकर चार लोगों की गिरफ्तारी कर ली. इसमें बीए की छात्रा का अश्लील फोटो खींचने वाला वसीम और सलीम सगे भाई और फोटो को वायरल करने वाले धीरज और मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. अश्लील तस्वीरों को वायरल किये जाने की शिकायत लेकर शुक्रवार रात अपनी मां के साथ थाने पहुंची पीड़िता को मना करने के आरोप में सिपाही अतुल कुमार को भी निलम्बित कर दिया गया है.
एसपी ने क्या बताया
एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया कि ये थाना बेहट क्षेत्र की दो दिन पहले की घटना है. एक लड़की द्वारा रात में सुसाइड कर लिया गया था. लड़की के परिजन थाने में आए और उन्होंने एक सुसाइड नोट दिखाया जिसमें उस लड़की ने लिखा है कि उसी के मोहल्ले के रहने वाले लड़को ने उसकी फोटो अपने स्टेटस में लगाई है जिससे आहत होकर उसने ये सुसाइड किया है. उस फोटो में दो लड़के और दो लड़कियां साथ में खड़ी हैं. मामला दर्ज करके दो लड़को को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने पूछताछ में ये बताया कि इसमें दो लड़के और शामिल हैं, जिनके द्वारा इस फोटो को इनसे लिया गया और स्टेटस में डाला गया. चारों लड़कों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
Delhi News: यमुना एक्सप्रेसवे पर पुलिस का पहरा, सुपरबाइक्स को रेस रोककर टाला बड़ा हादसा