सहारनपुर: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने सोमवार को सहारनपुर में विधानसभा क्षेत्र के लिए अपने पहले प्रत्याशी की घोषणा करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि ये सरकार किसान विरोधी है और अध्यादेश से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा. चंद्रशेखर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की कमर तोड़ने वाली सरकार किसानों को तोड़ कर रख देना चाहती है.


किसान विरोधी है सरकार
भीम आर्मी के संस्थापक ने कहा कि किसान विरोधी अध्यादेश लाने वाली सरकार किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती है और इसका वो पुरजोर विरोध करते हैं. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वो पहले भी पंजाब में होने वाले इस अध्यादेश के विरोध को अपना समर्थन दे चुके हैं और अब 24 सितंबर को देशव्यापी विरोध में उनकी पार्टी भी शामिल है और वो पुरजोर तरीके से अपना विरोध जताएंगे.


भ्रष्टाचार और अराजकता को दूर करना है
चंद्रशेखर आजाद ने सहारनपुर में जिलाध्यक्ष की घोषणा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भी बुलंदशहर विधानसभा से हाजी यामीन को अपना प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोर कमेटी ने एक प्रत्याशी को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. जैसे-जैसे कोर कमेटी अन्य प्रत्याशी के नाम देती रहेगी उनके नाम की घोषणा करते रहेंगे. विधानसभा चुनाव में पहली बार आजाद पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी. चंद्रशेखर ने कहा कि दबे कुचले वर्गों का उत्थान करना है, उनका मकसद भ्रष्टाचार और अराजकता को दूर करना है.

यह भी पढ़ें



प्रयागराज: बारूद से उड़ाई जाएगी पूर्व बाहुबली सांसद अतीक की ये बेशकीमती बिल्डिंग, जानें क्यों


यूपी: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत, नोटिस भी किया जारी