UP Politics: '2024 में तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी', सहारनपुर में बीजेपी नेता अरुण सिंह ने लोगों से मांगे वोट
Saharanpur News: अरुण सिंह ने कहा कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम किया जा रहा है. बीजेपी सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता लोगों से मुलाकात कर हैं.
UP News: सहारनपुर (Saharanpur) पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह (BJP National General Secretary Arun Singh) ने पीएम मोदी की शान में कसीदे गढ़े. उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल को बेमिसाल बताया. बीजेपी नेता कहा कि कांग्रेस ने जो काम 60 वर्षों में नहीं किया, प्रधानमंत्री मोदी ने 9 वर्षों में कर दिखाया. इसलिए साधु-संत भी पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ और समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि 9 वर्षों के दौरान पीएम मोदी की अगुवाई में ऐतिहासिक काम हुए. 9 वर्षों में भारत का मान सम्मान बढ़ा है, गरीबों के लिए अनेक योजनाएं चलाई गईं. 9 वर्षों का हिसाब किताब जनता को दिया जा रहा है.
महा जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा को संबोधित
समाज के प्रबुद्धजनों को सरकार की उपलब्धियों से जुड़ी एक किताब दी जा रही है. उन्होंने बताया कि बीजेपी के सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता लोगों से मुलाकात कर हैं. उन्होंने पीएम मोदी को समर्थन मिलने पर खुशी जताई. अरुण सिंह ने कहा कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम किया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी के नाम पर वोट पिछली बार से भी ज्यादा मिलेगा. 2024 में नरेंद्र मोदी ज्यादा से ज्यादा मतों से जीतकर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.
अरुण सिंह ने गिनाईं नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह लेबर कॉलोनी में महा जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा को संबोधित करने सहारनपुर पहुंचे थे. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी महा जनसंपर्क अभियान चला रही है. महा जनसंपर्क अभियान के तहत बीजेपी नेता लोगों से मुलाकात कर मोदी सरकार की उपब्धियों को गिनाते हुए 2024 के लिए वोट भी मांग रहे हैं. बीजेपी का महा जनसंपर्क अभियान 30 जून को खत्म होगा.