Watch: सहारनपुर में BJP विधायक राजीव गुंबर बोले- 'अतीक-अशरफ को ऊपर पहुंचाया, अब शहर के...'
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी (BJP) विधायक राजीव गुंबर (Rajeev Gumber) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के बीच अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या का मामला अब सियासी रूप लेने लगा है. अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड (Ashraf Ahmed Murder) को बीजेपी (BJP) निकाय चुनाव में एक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है. सहारनपुर (Saharanpur) में निकाय चुनाव में प्रचार के दौरान बीजेपी विधायक राजीव गुंबर (Rajeev Gumber) इस मामले को उठाते हुए नजर आए हैं.
सहारनपुर में नगर निकाय चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा चुनाव प्रचार कार्यक्रम में नगर सीट विधायक राजीव गुंबर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा है कि जिस तरह अतीक और अशरफ को ऊपर पहुंचाया साथियों उसी तरीके से अब शहर के गुंडों को बाहर भगाना है और बीजेपी के प्रत्याशी डॉ अजय सिंह को जिताना है. बीजेपी विधायक राजीव गुंबर का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
बीजेपी पर उठे सवाल
दरअसल, इस बार के निकाय चुनाव में सपा के अलावा कई सीटों पर रालोद ने भी उम्मीदवार उतार दिए हैं. वहीं बीजेपी इस चुनाव में अपने गठबंधन के साथियों के साथ मैदान में है. वहीं बीते 15 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक अहमद की हत्या के बाद से इसको लेकर सियासी बयानबाजी हो रही है. हत्या के बाद पहले सपा समेत तमाम विरोधी पार्टियों ने बीजेपी सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे.
UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के लिए सपा ने अपनों को किया किनारे, 'यादव' वाले मिथक को भी तोड़ा
बीजेपी नेताओं ने भी इसे चुनावी मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है. बता दें कि बीते 15 अप्रैल को प्रयागराज में काल्विन अस्पताल से बाहर आते ही अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब पुलिस ने तीनों हत्या के आरोपियों को घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया था. अब इन आरोपियों को कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. लेकिन इस बीच अतीक अहमद का मुद्दा चुनाव में जोर पकड़ रहा है.