Saharanpur News: सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में दो अलग अलग समुदाय के युवक और युवती के मिलने से गुस्साई एक महिला और कुछ लड़कों ने उनके साथ बुरी तरह मारपीट की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो गया था. मारपीट का ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी एक्शन में आई और आरोपी महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल थाना सदर बाजार क्षेत्र स्थित टीटू कॉलोनी में एक युवक और युवती होटल से बाहर निकल कर आ रहे थे. तभी कुछ हिंदू संगठनों के लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ बदसलूकी करने लगे, क्योंकि वह अलग-अलग समुदाय के थे. इसके बाद वहाँ मौजूद भीड़ में से एक महिला व कुछ लोगों ने उन दोनों को पकड़कर बुरी तरह मारपीट की. इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस दोनों युवक और युवती को थाने ले गई, जहां युवती के परिजनों को थाने में बुलाकर बातचीत की और उनके घर भेज दिया. लड़की के परिजनों ने लड़के के खिलाफ कोई भी कार्रवाई से इनकार कर दिया.
वीडियो वायरल होने पर पुलिस का एक्शन
इस बीच युवक-युवती से मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलसि ने इसका संज्ञान लिया और वीडियो में मारपीट करते दिख रहे लोगों के खिलाफ एक मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कल सदर बाजार क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि टीटू नगर जो कॉलोनी है वहां पर एक युवक और युवती होटल से बाहर निकले थे, तभी कुछ संगठन के लोगों ने उनको घेर लिया और उनके साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट की, लड़की के साथ काफी मारपीट की गई है जो उस वीडियो में दिख रहा है. उस वीडियो का संज्ञान लिया गया है, युवती के परिजनों ने कोई भी एक्शन लेने से मना किया है. पुलिस ने खुद इस मामले का संज्ञान लेते हुए, मुकदमा पंजीकृत किया है, जितने लोगों ने वहां पर हुड़दंग किया था, जिन्होंने घेराबंदी की और मारपीट की थी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: केशव मौर्य का सपा पर हमला, कहा- 'अखिलेश यादव 80 सीटों का अहंकार दिखा रहे हैं उनका...'