Saharanpur News: उत्तर प्रदेश (UP) के सहारनपुर में बुधवार को दो युवकों का पिस्टल के साथ एक वीडियो सामने आया. वीडियो में 2 युवक दिख रहे हैं, जो एक बुलेट पर सवार थे. बुलेट पर पीछे बैठा युवक पिस्टल लहराते हुए अपने पीछे आ रहे दूसरे बाइक सवार साथियों को आगे निकलने की बात कह रहा है. पूरा मामला दो युवकों की स्टंटबाजी का है. इसमें बाइक सवार युवक आपस में रेस लगा रहे हैं.


एक बुलेट पर सवार दो युवक आगे चल रहे हैं. तभी, बुलेट पर पीछे बैठा युवक पिस्टल लहराते हुए अपने पीछे आ रहे दूसरे बाइक सवार साथियों को आगे निकलने की बात कह रहा है. युवक का पिस्टल लहराने का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर फतेहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद रावल का कहना है कि वीडियो के आधार पर जो जानकारी जुटाई है, उसमें बुलेट बाइक सवार हरिजन कॉलोनी का रहने वाला है. अभी उसके घर पर ताला लगा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


देवरिया में भी पिस्टल लहराने का वीडियो आया था सामने


गौरतलब है कि इससे पहले देवरिया में एक युवक का नीली पगड़ी बांधे हाथ में पिस्टल लहराने का वीडियो और फोटो सामने आया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं हाथरस में भी कुछ महीने पहले एक युवक का किसी समारोह में डीजे पर डांस करते हुए पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद हाथरस गेट कोतवाली में पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. युवक सट्टा माफिया का बेटा बताया गया था. पुलिस ने युवक को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. यूपी के अलग-अलग जगहों से आए दिन इस तरह के वीडियो और फोटो सामने आते रहते हैं.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'सोनिया गांधी रायबरेली तो राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव', बोले यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय