सहारनपुर, बलराम पांडेय: यूपी के सहारनपुर में खनन से भरे डंपरों को शिकायत कर पकड़वाने वाला और बाद में पैसे लेकर छुड़वाने वाले दलाल का ऑडियो टेप वायरल हो गया है. दलाल ने थाने में सेटिंग बता कर एक व्यक्ति से 50,000 रुपये मांगे. अब इस व्यक्ति ने दलाल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. मामले में एसपी देहात ने जांचकर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
ये दलाल सहारनपुर में खनन से भरे डंपरों को पहले तो शिकायत कर अधिकारियों द्वारा पकड़वाता था और उसके बाद डंपर मालिकों से पैसे लेकर उनको छुड़वाने का काम करता था. सहारनपुर के थाना गंगोह के गांव बुड्ढाखेड़ा निवासी साइन का रेत से भरे डंपर को एक दलाल ने 16 जून को पुलिस को सूचना देकर ओवरलोड में पकड़वाया था. जिसके बाद गाड़ी को पकड़वाने वाला दलाल साइन से गाड़ी व उसके भाई को छुड़वाने के लिए 50 हजार की मांग करने लगा. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दलाल ने व्यक्ति से उसके भाई और उसके खनन से भरे डंपर को छुड़वाने की बात कहकर उससे 50 हजार रुपये ले लिए और लगभग एक हफ्ते से उसको टहला रहा था. जिसके बाद अब पीड़ित ने थाने में आकर इसके खिलाफ शिकायत की है. एसपी देहात ने इस पूरे मामले की जांचकर कार्रवाई करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:
UP: सहारनपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या का वीडियो वायरल, 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज
कल पीएम मोदी करेंगे सीएम योगी के ड्रीम प्रोग्राम की शुरुआत, यूपी के 1 करोड़ लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर