सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. सहारनपुर से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है. शुक्रवार से राजस्थान और हरियाणा के लिए भी रोडवेज बसों का आवागमन शुरू हो गया है. इससे परिवहन निगम का राजस्व तो बढ़ेगा ही साथ ही लोगों को काफी राहत भी मिल सकेगी. कोरोना वायरस के चलते मार्च में रोडवेज बसों का संचालन बंद हो गया था.
दूसरे राज्यों में रोडवेज बसों के संचालन की सेवा शुरू
अनलॉक में रोडवेज बसों का संचालन तो शुरु हुआ लेकिन दूसरे राज्य में जाने पर प्रतिबंध रहा. अब परिवहन निगम ने धीरे-धीरे दूसरे राज्यों में रोडवेज बसों के संचालन की सेवा शुरू कर दी है. सहारनपुर से दिल्ली के लिए 100 रोडवेज बसों को चलाया जाएगा. ये बसें वाया शामली होकर दिल्ली पहुचेंगी. यही नहीं जिले के लोगों के लिए राहत वाली बात ये है कि शुक्रवार से राजस्थान और हरियाणा के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: