Saharanpur Clash: सहारनपुर में अगले आदेश तक इंटरनेट बंद, जानें- प्रशासन ने क्यों लिया ये फैसला?
Saharanpur Internet Ban News: सहारनपुर में दो समाजों के बीच टकराव की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी ने आज 29 मई (सोमवार) से अगले आदेशों तक इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया है.
Saharanpur Clash News: सहारनपुर में दो समाजों के बीच टकराव की आशंका को देखते हुए आज 29 मई (सोमवार) से अगले आदेशों तक प्रशासन ने इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया है. इस मामले को लेकर जिलाधिकारी साहरनपुर कार्यालय की तरफ से एक लेटर भी जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि गुर्जर समाज द्वारा सर्वसम्मित से आज सोमवार (29 मई) को गौरव यात्रा सुबह 9 बजे से थाना नकुड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फन्दपुरी स्थित राजेश पायलट/ सम्राट मिहिर भोज चौक तहसील नकुड में होनी प्रस्तावित है. वहीं राजपूत समाज द्वारा गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा पर एतराज किए जाने से गुर्जर समाज में काफी रोष व्याप्त है. जिससे राजपूत समाज व गुर्जर समाज के बीच टकराव की स्थिति होने की प्रबल संभावना है.
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन द्वारा नई परम्परा होने के कारण गौरव यात्रा की अनुमति नहीं दी गई, लेकिन इस यात्रा की प्रबल संभावना बनी हुई है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए लोक व्यवस्था कायम रखने हेतु जिला सहारनपुर के अन्दर सभी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियां मोबाईल नेटवर्क में उपलब्ध सभी इंटरनेट और मैसेजिंग/सोशल मीडिया (2G/3G / 4G/Edge/GPRS/SMS) की सुविधा 29 मई से अगले आदेशों तक तत्काल प्रभाव से बैन की गई हैं.
जिलाधिकारी की तरफ से बताया गया है कि यह आदेश शांति और लोक प्रशांति को भंग होने से रोकने के लिया गया है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि इन आदेशों की अवहेलना की परिस्थिति में दोषी व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत कार्यवाही की जा सकती है. इसके साथ ही इस आदेश को पुलिस थाना कार्यालय और तहसील मुख्यालयों के कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व अन्य कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराया जाने को भी कहा गया है.