Saharanpur News: बाजार में युवती से छेड़खानी के बाद आरोपी ने दुकानदार पर किया हमला, दो समुदाय के लोगों में हुई झड़प
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक व्यक्ति ने बाजार में महिला के साथ छेड़खानी की, दुकानदारों के विरोध करने पर उसने हमला कर दिया, जिसके बाद दो समुदाय में झड़प शुरू हो गई.
UP News: सहारनपुर जिले (Saharanpur District) के देवबंद थाना क्षेत्र (Deoband Police Station) में एक युवती से कथित छेड़खानी की घटना दो समुदायों के बीच मारपीट में बदल गई. युवती के साथ छेड़खानी के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए, जिसमें दो व्यक्ति घायल हुए हैं. घटना के बाद एक हिंदू संगठन ने पुलिस में शिकायत दी जिसके आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इन पांच में से चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात की है जब एक युवक ने बाजार में एक युवती से कथित रूप से छेड़खानी की. इस पर दुकानदारों ने युवती का साथ दिया. इस दौरान युवक ने एक व्यापारी पर छड़ से हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद कुछ ही देर में अलग-अलग समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और लाठियों से एक-दूसरे पर हमला करने लगे. हमले में दोनों ही पक्ष के एक-एक व्यक्ति को चोटें आई हैं.
धरने पर बैठ गए बीजेपी नेता
इस घटना के विरोध में बीजेपी नेता और हिंदू संगठनों से जुड़े लोग रात में ही धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया. उधर, मामले में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि बीती रात एक युवती बाजार से लौट रही थी कि तभी एक युवक ने उसके साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की. इसके बाद कई दुकानदार युवती के समर्थन में आगे आ गए. उन्होंने बताया कि इसके बाद युवक ने एक व्यापारी पर हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए.
ये भी पढ़ें -