Imran Masood On Mob Lynching: यूपी के सहारनपुर के रहने वाले दो युवकों की छत्तीसगढ़ के रायपुर में  7 जून को मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी गई थी, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. आज यानी मंगलवार (2 जून) को सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आयुष्मान योजना, मॉब लिंचिंग और खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र के मुद्दे पर केंद्र सरकार की खुलकर आलोचना की.


पिछले दिनों सहारनपुर के तीन युवकों के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर में मॉब लिंचिंग की घटना हुई थी, जिसका जिक्र करते हुए कांग्रेस सांसद ने संसद के अंदर जिक्र किया और सदन में जमकर बरसे. उन्होंने अलीगढ़, फिरोजाबाद और आगरा में हुए ऐसी घटनाओं का जिक्र किया और सरकार पर जोरदार प्रहार किया. साथ ही उन्होंने आयुष्मान योजना का भी जिक्र कर सरकार पर प्रहार किया.


मॉब लिंचिंग मुद्दे पर संसद में गरजे इमरान मसूद 


कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि देश में कड़े कानून बनाए जा रहे हैं, लेकिन भीड़ बेकाबू होकर लोगों को मार देती है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि सहारनपुर के तीन युवकों को छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग के नाम पर मारा गया. यूपी के अलीगढ़ के अंदर भी मॉब लिंचिंग का मामला देखने को मिला.


आगरा में पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने फिरोजाबाद हत्याकांड का ज़िक्र करते हुए कहा कि फिरोजाबाद के अंदर एक कैदी पुलिस कस्टडी के अंदर मारा गया, जो पुलिस युवक की सही सलामत उठा कर ले गई. कांग्रेस नेता ने कहा कि केवल क़ानून सख्त करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उसके ऊपर अमल करने से काम चलेगा. 


राहुल गांधी के भाषण पर चंद्रशेखर आजाद की पहली प्रतिक्रिया, मुझे धर्म का ज्ञान...