Shekhpura Kadeem Violence: सहारनपुर के ग्राम शेखपुरा कदीम में हुई पथराव की घटना को लोकसभा कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उनका कहना था कि अपने विरोध प्रदर्शन को हमें शांतिपूर्ण तरीके से करना चाहिए. कल का धरना प्रदर्शन भी शांतिपूर्ण गया था लेकिन 10-12 लड़कों ने बिना वजह हंगामा कर दिया जिससे एक सेंसेशन पैदा हो गई. बता दें कि महंत यति नरसिंहानंद महाराज द्वारा पैंगम्बर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी के बाद मुस्लिम समाज के लोग देशभर में विरोध पर उतर आए हैं.


उन्होंने कहा कि, मैं लोगों से बार-बार अपील कर रहा हूं, आप नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जा सकता और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. आप उसका विरोध करिए और अपने आप को ऐसा रखिए कि आप उसके जद में ना जाएं. उनका एजेंडा है नफरत फैलाने का देश और प्रदेश में जिस तरीके से मोहब्बत की जीत हो रही है. यह लोग मोहब्बत की जीत को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. सांसद इमरान मसूद ने कहा कि, विरोध करना है विरोध करिए जाकर मुकदमा कायम कराए. पुलिस से अगर नहीं होता तो कोर्ट से मुकदमा कायम कराए. हमारे पास कानून है संविधान है अधिकार है संविधान के दायरे में रहकर कार्य कीजिए.


सांसद की अपील के बावजूद भी हुआ हंगामा
इमरान मसूद का कहना था कि अगर 18000 लोग होंगे और उनमें से 18 लोग हंगामा कर दें तो इसका जिम्मेदार क्या सांसद होगा. पुलिस कार्रवाई कर रही है और उन लोगों को पकड़ रही है. इस संबंध में इमरान मसूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले और उनका कहना था कि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा है कि जिन लोगों द्वारा यह कृत्य किया गया है उन लोगों को सजा मिलनी चाहिए. बेवजह किसी को परेशान ना किया जाए.


(सहारनपुर से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: कोर्ट में दाखिल हुई तेजोमहालय वाली याचिका पर हुई सनुवाई, जानें- हिंदू पक्ष को झटका या राहत