Saharanpur Conversion Case: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) में भी ऑनलाइन गेम (Online Game) के जरिए धर्मांतरण (Conversion) मामले में यूपी एटीएस (UP ATS) लगातार एक्शन में है. इस मामले की मुख्य आरोपी रेशमा की तलाश की जा रही है. उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में कई जगहों पर दबिश दी जा रही है. रेशमा की तलाश में एटीएस ने कर्नाटक में डेरा डाला हुआ है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तार नहीं हो पाई है. पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं. 


दरअसल दो जुलाई को यूपी एटीएस ने सहारनपुर में धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में भी ऑनलाइन गेमिंग के जरिए युवक को शिकार बनाने की कोशिश की गई. जिसमें ऑनलाइन कैरम खेलने के बहाने युवक से दोस्ती की गई और फिर उसे अपने जाल में फंसाकर धर्मातंरण की साजिश की गई. पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं इस मामले की मुख्य आरोपी रेशमा की तलाश की जा रही है. 


ऑनलाइन गेम के बहाने की दोस्ती


सहारनपुर धर्मांतरण मामले में तीन अभियुक्तों ने मिलकर यहां के नवीन नगर के रहने वाले गौरव का धर्मांतरण कराया था. इस मामले बंगलुरु की रेशमा का भी नाम सामने आया था. आरोप है कि रेशमा ने ऑनलाइन कैरम बोर्ड खेलने के बहाने गौरव से दोस्ती की थी. इसके बाद उसे झांसे में लेकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया. पुलिस ने इस मामले में रेशमा को मुख्य अभियुक्त माना है. जिसके बाद से पुलिस की उसकी तलाश में जुटी है. 


रेशमा कर्नाटक के बंगलुरु की रहने वाली बताई जा रही है. मामला सामने आने के बाद से ही वो फरार है. उसकी तलाश में यूपी एटीएस की टीम कर्नाटक में डेरा जमाए है और कई जगह दबिश भी दी गई है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. जांच में कई और संदिग्धों के भी नाम सामने आए हैं. उनकी कुंडली भी खंगाली जा रही है.


ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी पर शिकंजा और कसा, डुगडुगी बजाकर हुई 82 के तहत कार्रवाई