Saharanpur News: हनी ट्रैप में लोगों को ऐसे जाल में फंसाकर पैसे ऐंठते थे दंपती, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
यूपी के सहारनपुर में एक महिला पहले लोगों से पैसे उधार लेती थी. फिर लौटाने के बहाने घर बुलाती थी. पैसे लेने आए व्यक्ति का महिला के पति द्वारा अश्लील फोटो लेता था और उसे ब्लैकमेल करके पैसा वसूलते थे.
UP News: यूपी के सहारनपुर के जनकपुरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा आरोप लगाया गया कि दीपा नामक महिला ने उससे 50,000 रुपये उधार लिए थे और दीपा ने वह रकम लौटाने के लिए उसे अपने घर पर बुलाया था. वहां पर मौजूद उसके पति अमरीक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर जबरदस्ती उसे नग्न करके उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसकी जेब से 15000 हजार रुपये और सोने की अंगूठी के अलावा सोने की चेन छीन ली.
इस घटना के बाद महिला के पति ने उसे ब्लैकमेल करते हुई अब तक डेढ़ लाख रुपये वसूल चुके हैं .प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने इस हनी ट्रैप करने वाली दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी सहारनपुर जनपद के अन्य थानों में इस तरह के मामले हो चुके हैं. जिसमें हनी ट्रैप करने वाली महिला को जेल भेजा जा चुका है.
दोनों आरोपियों पर दर्ज हैं 21 मामले
ताजा मामला थाना जनकपुरी का है जहां कोतवाली नगर क्षेत्र के गोपाल नगर में रहने वाला अमरीक और उसकी पत्नी दीपा लोगों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करते हैं. दीपा पहले किसी ना किसी बहाने से लोगों से उधार लेती है और फिर उन्हें लौटाने के बहाने नजदीकियां बढ़ाकर उनके साथ अश्लील फोटो और तस्वीरें बनाकर उसे ब्लैकमेल करते हैं. अभी तक दीपा और अमरीक के विरुद्ध 21 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
Watch: अखिलेश यादव पर ब्रजेश पाठक का शायराना अंदाज में पलटवार, कहा- ये झूठ और फरेब का जहर...
क्या कहा पुलिस अधीक्षक ने?
पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने बताया कि दीपा ने एक व्यक्ति से रुपये उधार लिए थे और उसे लौटाने के बहाने अपने घर पर बुलाकर उसके साथ अश्लील तस्वीरें बनाई और उसकी जेब में रखी नगदी और सोने की चैन और घड़ी उससे छीन ली. इन लोगों के विरुद्ध पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं और यह लोग हनी ट्रैप कर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं. इसमें अमरीक ही अपनी पत्नी से लोगों को फंसवाता है और उसके बाद यह ब्लैकमेल करते हैं. इनको आज जनकपुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है.