Saharanpur Cricket Players Upset: यूपी के सहारनपुर (Saharanpur) में क्रिकेट के खिलाड़ी (Cricket Players) बहुत ही मायूस है क्योंकि यहां पर क्रिकेट सीखने वाले खिलाड़ियों के लिए कोई भी व्यवस्थित मैदान नहीं है. सहारनपुर के एकमात्र अंबेडकर स्टेडियम (Ambedkar Stadium) में 2 साल पहले तक क्रिकेट को लेकर अच्छी व्यवस्था थी लेकिन अब यहां से कोच को ही स्थानांतरित कर दिया गया है. जिसके बाद क्रिकेट खेलने वाली खिलाड़ियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. इनमें कुछ बच्चे तो महंगी फीस देकर प्राइवेट कोच से कोचिंग ले रहे हैं तो कुछ जनपद के बाहर प्रैक्टिस करने जाते हैं. ये हाल जब है जब यहां से कई खिलाड़ी जनपद का नाम रौशन कर चुके हैं.
सहारनपुर में क्रिकेट के खिलाड़ी परेशान
ऐसा नहीं है कि सहारनपुर (Saharanpur) में हमेशा से ही क्रिकेट को लेकर ऐसे हालात थे. दो साल पहले तक यहां के अंबेडकर स्टेडियम (Ambedkar Stadium) में क्रिकेट की काफी अच्छी व्यवस्था था. एक स्थाई कोच भी था, लाखों रुपये खर्च करके क्रिकेट की पिच (Cricket Pitch) तैयार की गई थी. लेकिन बाद में इस मैदान पर रनिंग ट्रैक बनाने का काम शुरू कर दिया गया और यहां के कोच का भी कहीं और ट्रांसफर कर दिया गया. तब से अब तक यहां किसी दूसरे कोच की नियुक्ति नहीं की गई है और न ही यहां पर क्रिकेट ग्राउंड रह गया है. हालत ये हैं कि यहां के खिलाड़ियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
क्रिकेट के लिए कोच भी नहीं
क्रिकेट ग्राउंड खत्म होने के बाद कई खिलाड़ी ऐसे है जो महंगी कोचिंग फीस देकर क्रिकेट सीख रहे हैं तो वहीं कई खिलाड़ी दूसरे जनपदों में प्रैक्टिस के लिए जाने को मजबूर हैं. इस बारे में क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि स्टेडियम के अंदर रनिंग ट्रैक का निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर अन्य खेल प्रभावित हो रहे हैं. क्रिकेट कोच का स्थानांतरण कुछ समय पहले दूसरे जिलों में हो गया था. हमने डीएम महोदय से आग्रह किया है कि यहां पर कोच के लिए अनुमोदन किया जाए.
क्रिकेट मैदान पर बनाया रनिंग ट्रैक
खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत क्रिकेट एकेडमी चला रही रणजी प्लेयर भावना तोमर ने बताया कि इस जनपद में स्टेडियम में एकमात्र क्रिकेट ग्राउंड था जो कि रनिंग ट्रैक के चलते बंद कर दिया गया. अब खिलाड़ियों के लिए कोई भी मैदान नहीं है और ना ही यहां पर स्टेडियम में कोई क्रिकेट का कोच है. इस स्थिति को लेकर खिलाड़ी बहुत परेशान है और उन्हें अच्छी कोचिंग लेने के लिए नए जनपदों में जाना पड़ रहा है. जबकि अगर यहां पर व्यवस्था हो तो खिलाड़ियों को बहुत लाभ मिल सकता है. पहले भी जनपद से कई प्रतिभाएं क्रिकेट के क्षेत्र में निकली हैं.
ये भी पढ़ें-