Saharanpur News: सहारनपुर (Saharanpur) में थाना कुतुबशेर पुलिस (Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल नशे के कारोबार में शामिल आठ महिलाओ के कब्जे से 24 लाख रुपये की स्मैक को जब्त किया गया है. थाना कुतबुशेर पुलिस ने 62 फुटा रोड के पास चांद कालोनी के निकट से आठ महिलाओं को पकड़ लिया है. महिलाओं के कब्जे से 140 ग्राम स्मैक ओर 12 हजार रुपये नकद बरामद हुए है.
 
पकड़ी गई महिलाओं की गैंग लीडर भूरी है जो स्मैक को आसपास के क्षेत्र में सप्लाई कराती थी भूरी ने बताया कि वे पिछले लंबे समय से स्मैक के धंधे को अंजाम दे रही है, क्योंकि महिला समझकर पुलिस उन पर कभी शक नहीं करती थी. ये गैंग स्मैक तस्करी सिर्फ हरिद्वार व देहरादून में करता है.  इस गैंग को उजमा उर्फ भूरी लीड करती है. इस गैंग की पकड़ी गई महिलाओं में सोनिया उर्फ इरम नाज, इमराना उर्फ छोटी, चाँदनी, हाजिरा उर्फ बेबी, इशरत, उजमा उर्फ भूरी,अनम उर्फ बबली उर्फ मुसराफा तथा अफसाना हैं.


गैंग की 8 महिलाएं गिरफ्तार


इस गैंग के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने बताया कि थाना कुतुबशेर पुलिस ने नशे के व्यापार में लिप्त भूरी गैंग की 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 140 ग्राम स्मेक की पुड़िया मिली है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 23 लाख रुपए है. इनके पास से बिक्री किया गया माल के लगभग 12, 490 रुपये मिला है.


Kanpur Crime News: सीएम योगी के निर्देश के बाद एक्शन मोड में कानपुर पुलिस, अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़


इन इलाकों पर होती थी तस्करी


यह गैंग लगातार गली मोहल्लों में स्कूल कॉलेजों में यहां तक कि देहरादून हरिद्वार तक में स्मेक बेचा करती हैं. इस गैंग की लीडर भूरी नाम की महिला चलाती है साथ ही एक महिला बबली है जिनके ऊपर पहले से ही पांच-छ मुकदमे हैं. एक तरह से यह अंतरराज्य गिरोह है जो उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में नशे के कारोबार को ऑपरेट कर रहे हैं. भूरी का पति अब्दुल कादिर भी नशे के कारोबार में लिप्त रहा है . इन लोगों के पकड़े जाने से जरूर नशे के कारोबार पर अंकुश लगेगा.


Kedarnath Dham: केदारनाथ पैदल मार्ग पर अब रोटेशन से किया जाएगा घोड़े-खच्चरों का संचालन, अब तक कट चुके हैं इतने चालान