Saharanpur Development Authority Runs Bulldozer: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ समय से लगातार अवैध कब्जों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है. वहीं सहारनपुर में भी विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों (IIlligal Colonies) पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है. जिसके तहत प्राधिकरण द्वारा इस इलाके की करीब 20 अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर लिया गया है जिसे लगातार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही प्राधिकरण ने लोगों से ऐसी कॉलोनियों में जमीन न खरीदने की अपील भी की. 


अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर कार्रवाई


सहारनपुर नगर में चारों ओर कॉलोनाइजरों द्वारा नियम कानून ताक पर रखकर बिना इजाजत लिए है अंधाधुंध कॉलोनियां काटी जा रही हैं. इन कॉलोनियों को काटते समय ग्राहकों से लुभावने वादे किए जाते हैं लेकिन जब कॉलोनी के प्लॉट बिक जाते हैं तो ये कॉलोनाइजर अपना बोरिया बिस्तर उठा कर साफ हो जाते हैं. ऐसे में प्लॉट लेने वाले ग्राहकों को प्लॉट लेते समय दी जाने वाली सुविधाओं का जो वादा किया जाता है वो पूरा नहीं होता. इन कॉलोनियों में बिजली का कनेक्शन तक भी नहीं मिलता है और न ही मकान बनाने के लिए लोन स्वीकृत होता है.


अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन की मुहिम 


कॉलोनाइजर अवैध तरीके से कॉलोनी काटकर मोटा मुनाफा कमाते हैं और फिर गायब हो जाते हैं. लेकिन अब सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने ऐसी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. प्राधिकरण की तरफ से करीब 20 अवैध कॉलोनियों को चिह्नित किया गया है जिसमें लगातार बुलडोजर से ढहाए जाने की कार्रवाई की जा रही है. सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि लगातार अवैध कॉलोनियों को कार्रवाई के लिए चिह्नित किया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को जानकारी दी जा रही है कि ऐसी जमीनों को न खरीदें. 


ये भी पढ़ें-