UP News: सहारनपुर (Saharanpur) में 10 जून को हुए बवाल मामले में आठ नामजद आरोपियों (Accused) को बरी कर दिया गया है. जुमे की नमाज (Friday Prayer) के बाद हुए बवाल के बाद सहारनपुर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की गई थीं. इन गिरफ्तारियों के खिलाफ कई संगठनों ने आवाज उठाई थी. उनका दावा था कि पुलिस ने निर्दोष लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 


एक रुपये की फीस पर लड़ा गया मुकदमा


उधर, अखिल भारतीय अल्पसंख्यक अधिवक्ता वेलफेयर एसोसिएशन ने आरोपियों की पैरवी की और इसके लिए केवल एक रुपये की फीस ली गई.  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान 8 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. इनमें से सात आरोपी आज जेल से रिहा हो गए हैं. इनमे से एक युवक को रिहा नहीं किया गया है क्योंकि रिहाई के ऑर्डर में उसका नाम गलत था.  उसे सोमवार को रिहा किया जाएगा. 


UP Politics: चुनावी हार के बाद अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी को किया भंग, इनकी बची कुर्सी


7 आरोपी रिहा, आठवां कल छूटेगा जेल से


बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में देशभर में कई स्थानों पर प्रदर्शन हुए थे. कुछ जगहों पर प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था. यूपी में भी सहारनपुर और प्रयागराज सहित कई जिलों में प्रदर्शन हुआ था. सहारनपुर में हुए बवाल को लेकर पुलिस ने कई गिरफ्तारियां की थीं. 10 जून को हुए बवाल के बाद दो मुख्य आरोपियों मुज्जमिल और सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया था. इनपर नुपूर के खिलाफ पोस्टर लगाने और भीड़ को भड़काने के आरोप थे. 


ये भी पढ़ें -


Basti News: बस्ती में लगातार बढ़ रहा घाघरा का जलस्तर, DM ने सैफाबाद तटबंध का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश