Crime News: शराबियों की खौफनाक करतूत, महज 5 रुपये के लिए बुजुर्ग दंपति पर पेट्रोल डालकर आग लगाई
UP Crime News: सहारनपुर (Saharanpur) में 5 रुपये को लेकर दुकानदार और शराबियों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों ने दुकान पर रखा पेट्रोल उठाकर राजेन्द्र (Petrol) पर छिड़क दिया ओर आग (Fire) लगा दी.
![Crime News: शराबियों की खौफनाक करतूत, महज 5 रुपये के लिए बुजुर्ग दंपति पर पेट्रोल डालकर आग लगाई saharanpur elderly couple set on fire by drunkers dispute over five rupees Crime News: शराबियों की खौफनाक करतूत, महज 5 रुपये के लिए बुजुर्ग दंपति पर पेट्रोल डालकर आग लगाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/23/5915fc9b2aa4230be0a3739316282166_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saharanpur Elderly Couple Fire: उतर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में मिर्जापुर थाना क्षेत्र में नशे में धुत दो लोगों ने बुजुर्ग दंपति (Elderly Couple) को महज 5 रुपये के लेन-देन के विवाद में पेट्रोल (Petrol) डालकर आग (Fire) लगा दी. आग की चपेट में आने से बुजुर्ग दंपति झुलस गए. घायल दंपति को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. दोनों आरोपियों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. बुजुर्ग दंपति की बेटी ने दोनों शराबियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
5 रुपये को लेकर हुआ विवाद
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा ने बताया कि थाना मिर्जापुर के मरोड़गढ़ में राजेन्द्र (67) और उनकी पत्नी कमलेश (65) अपने घर के सामने ही पान की दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि अपनी दुकान में बेचने लिए केन में थोड़ा पेट्रोल भी रखते थे ताकि कुछ मुनाफे के साथ बिक्री की जा सके. बुधवार शाम शराब के नशे में धुत आरोपी सावेज और हशमूद दंपति की दुकान पर आए और आधा लीटर पेट्रोल बाइक में भरवाया. राजेन्द्र ने इन लोगों से पेट्रोल के 55 रुपये मांगे लेकिन ये दोनों 50 रुपये पर अड़े हुए थे.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक 5 रुपये को लेकर राजेन्द्र और आरोपियों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद दोनों ने दुकान पर रखा पेट्रोल उठाकर राजेन्द्र पर छिड़क दिया ओर आग लगा दी. इस दौरान बीच-बचाव में उतरी उनकी पत्नी पर भी आरोपियों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
Akhilesh Yadav का निशाना, कहा- SP सरकार की तुलना में BJP सरकार में एक तिहाई रह गई प्रति व्यक्ति आय
Kanpur: युवती से रेप कर 10वीं मंजिल से फेंका, पूछताछ में आरोपी बोला- बात नहीं मानने पर किया रेप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)