Saharanpur Encounter: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गुरूवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. पांचों बदमाश संभल के ध्याना गुर्जर गैंग से संबंध रखते हैं. पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आरोपियों की पहचान सुमित मलिक, अशोक खारी, कपिल योगेंद्र के रूप में हुई है. पुलिस औऱ गुर्जर गैंग के बीच हुई इस मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान भी घायल हुए हैं. दरअसल, पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी लूट की घटना होने से रोक दिया.


पुलिस और गुर्जर गैंग के बीच हुई मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सहारनपुर आकाश तोमर ने बताया कि गुरुवार की रात सूचना मिली कि अर्टिगा और वैगनआर कार में सवार कुछ बदमाश किसी बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले हैं. सूचना पर सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह, एसओजी प्रभारी जयवीर और सर्विलांस टीम ने बदमाशों की दोनों गाड़ियों का पीछा किया. पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के न्यू आवास विकास कालोनी के पीछे बदमाशों की घेराबंदी की.


मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी हुए घायल
पुलिस द्वारा घेराबंदी के बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया. अचनाक बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग से सदर बाजार थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह व एसओजी से मुख्य आरक्षी अमरदीप घायल हो गए. पुलिस की पूछताछ के दौरान बदमाशों ने कबूल किया है कि तीन अप्रैल को उन्होंने दिनदहाड़े अहमदबाग कालोनी निवासी पेंट व्यापारी पृथ्वीपाल सिंह के यहां लूट की थी. पुलिस ने बदमाशों से तीन लाख कैश, दो कार बरामद किया है.


यह भी पढ़ें:


Barabanki News: सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास पांच जिंदा बम मिलने से मचा हड़कंप, बम स्क्वॉड टीम ने किया डिफ्यूज


Hardoi News: अपराधियों पर कार्रवाई में आएगी और तेजी, हरदोई में बनाया गया UP का पहला गैंगस्टर सेल, ये होगा काम