Saharanpur Crime News: यूपी के सहारनपुर में अंबाला रोड पर पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से 2 बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये तीनों बदमाश नेपाल भागने की फिराक में थे. जिसके बाद पुलिस ने इनकी घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों पर 12 अप्रैल को एक बड़े व्यापारी दुर्गेश ग्रोवर के घर चोरी करने का आरोप है. 


पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़


दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि व्यापारी दुर्गेश ग्रोवर के घर चोरी करने वाले बदमाश माल समेत नेपाल भागने की फिराक में है. ये बदमाश लुधियाना से अंबाला रोड आ रहे हैं. इस सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार ने एसओजी टीम के साथ घेराबंदी शुरू कर दी और पुलिस टीम अंबाला रोड पर पहुंच गई. तभी इन्हें सामने से तीन बदमाश पैदल आते हुए दिखाई दिए. जैसे ही पुलिस की गाड़ी इन बदमाशों के पास पहुंची उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और सड़क के किनारे गन्ने के खेतों में भागने लगे.


दो बदमाशों को लगी गोली


पुलिस नेभी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें दो बदमाश वहीं घायल हो कर गिर पड़े, जबकि एक बदमाश गन्ने के खेथ में छुप गया. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे भी गिफ्तार कर लिया. पुलिस को इनके पास से दो तमंचे, खोखा, जिंदा कारतूस और एक बैग बरामद हुआ है. इस बैग में चोरी किया हुआ सामान और पैसे थे. जिन दो बदमाशों को गोली लगी है उनके नाम नयन बहादुर और गणेश है और तीसरे बदमाश का नाम मोहन है. ये तीनों ही नेपाल के रहने वाले हैं. 


नेपाल भागने की फिराक में थे बदमाश

इस बारे में बात करते हुए सहारनपुर के एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि ये तीनों नेपाल के रहने वाले हैं और घरेलू नौकर बनकर काम करते थे. मौका देखते ही बड़े घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर ये फरार हो जाते थे. 12 अप्रैल को एक बड़े व्यापारी के घर चोरी की घटना हुई थी, जिसके लिए पुलिस को सूचना मिली थी कि ये एक बार फिर नेपाल जाने की फिराक में है. पकड़े गए सभी बदमाशों से गहराई के साथ पूछताछ की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-


Gold-Silver Price Today: दिल्ली-यूपी में आज फिर सोना-चांदी खरीदना हुआ महंगा, जानिए- क्या है नया रेट


Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में चला बुलडोजर, हिस्ट्रीशीटर भाईयों के कब्जे से मुक्त कराई 1 करोड़ रुपये की जमीन