Saharanpur: गैंगस्टर हाजी इकबाल गैंग के पांच सदस्यों को दबोचा, गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी पुलिस
UP News: सहारनपुर में गैंगस्टर हाजी इकबाल गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि इकबाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.
UP Latest News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. गैंगस्टर हाजी इकबाल गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महीनों से दबिश दे रही थी. इसमें कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस ने गैंग के बदमाशों को घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर खनन माफिया हाजी इकबाल गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक आरोपी लेखपाल पद से रिटायर है. हालांकि इकबाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है.
बता दें कि सहारनपुर के थाना बेहट पुलिस ने शनिवार की सुबह एक गुप्त सूचना पर जसमोर चौराहे से पांच अभियुक्तों को घेराबंदी कर दबोच लिया. ये पांचों मोस्ट वांटेड एवं खनन माफिया हाजी इकबाल गैंग के सक्रिय सदस्य थे जिनकी तलाश में महीनों से बेहट पुलिस दबिश डाल रही थी, जिसमें पुलिस को आज कामयाबी मिली. मामले में एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि पकड़े गए पांचों गैंगस्टर की पहचान सुरेन्द्र, संजय, अब्दुल, अखलाख और बीरबल के रूप में हुई है. इनमें से बीरबल रिटायर लेखपाल है.
हाजी इकबाल के गैंग में हैं 14 सदस्य
गौरतलब है कि खनन माफिया हाजी इकबाल के गैंग में 14 सदस्य हैं. जो सभी गिरोह बनाकर अवैध रूप से धन अर्जित करने में जुटे हुए थे. इस गिरोह के चार सदस्य पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं और पांच आज सुबह गिरफ्तार किए गए. पकड़े गए आरोपियों में एक लेखपाल रहा है, जिसने पूर्व में इकबाल के लिए गलत ढंग से जमीन आवंटित करवाई थी.
इसे भी पढ़ें: