Saharanpur Glocal Medical College: देश में कुछ महीने पहले ही शिक्षा मंत्रालय की तरफ से फर्जी कॉलेज और यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की गई थी. ऐसे में कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया गया तो वहीं कई की किसी अन्य कारण से मान्यता रद्द कर दी गई. ऐसा ही एक मामला यूपी से भी आया है, जहां के छात्र इन दिनों काफी परेशान हैं. दरअसल अपनी पढ़ाई बीच में ही बंद होने की वजह से सहारनपुर के एक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक छात्रों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखे अपने पत्र में कहा है कि सहारनपुर में स्थित ग्लोकल मेडिकल कॉलेज में 66 छात्रों ने साल 2016 में एमबीबीएस के लिए एडमिशन लिया था, लेकिन सिर्फ तीन महीने बाद भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) ने कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी. छात्रों ने पत्र में लिखा है कि कॉलेज ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी और 5 साल तक पढ़ाई को जारी रखा.
कुलपति बोले- छात्रों के साथ खड़ा है यूनिवर्सिटी प्रशासन
66 में से 12 छात्रों ने राष्ट्रपति कोविंद को ये पत्र लिखा है, जिनमें शिवम वर्मा, शिवानी राणा, विभोर, रिजवान, सदफ, सामिया, विग्नेश, राहुल राज, ऐश्वर्या, अरविंद राज शामिल हैं. इस मामले को लेकर ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति अकील अहमद ने दावा किया यूनिवर्सिटी आज भी छात्रों को पढ़ाना चाहती है. इन्हीं छात्रों की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज की एनओसी निरस्त कर दी गई. बाद में वे अदालत भी गए, लेकिन उनकी रिट खारिज कर दी गई. रिट पिटीशन भी निरस्त हो चुकी है. यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों के साथ खड़ा है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: क्या टिकट कटने के बाद BJP छोड़ देंगी स्वाति सिंह? मंत्री ने खुद दिया जवाब