Murder Case in Saharanpur: सहारनपुर में रिश्ते का कत्ल हुआ है. पैसों के लालच में पोते ने दादा को मौत की नींद सुला दी. घटना नकुड़ कोतवाली के गांव साढोली में सोमवार सुबह करीब पांच बजे की है. पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है. बुजुर्ग किसान पिरुवा पुत्र हरद्वारी रविवार को रात घर पर सोए थे. सुबह करीब 6 बजे घर पर पशुओं को चारा डालने गई बहू को किसान चारपाई पर मृत अवस्था में मिले. मृतक के गले पर रस्सी का निशान था. बहू ने घटना की जानकारी परिजनों को दी.


पैसों के लालच में रिश्ते का हुआ कत्ल


मृतक के दूसरे पोते पारस ने कोतवाली में तहरीर दी. उसने आरोप लगाया कि चचेरा भाई सोनू पुत्र चंद्रपाल नशे का आदी है और अक्सर दादा से रुपयों की मांग करता था. रुपये देने से मना करने पर रात के समय दोनों में झगडा भी हुआ था. पड़ोसियों ने दोनों को समझाकर मामला शांत करा दिया. तड़के मौका पाकर सोनू ने रस्सी से गला दबाकर दादा की हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है.


इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस बढ़ाने के खिलाफ आंदोलन जारी, अब यूनिवर्सिटी ने लिया ये बड़ा फैसला


पोते ने दादा की गला दबाकर की हत्या


एसपी देहात सूरज राय ने प्रेसवार्ता कर बताया कि थाना नकुड़ क्षेत्र के सढोली गांव में बुजुर्ग का शव मिला था. रस्सी से गला दबाकर बुजुर्ग की हत्या की गई थी. मामले की छानबीन करने पर हत्याकांड का खुलासा हो गया. मृतक ने कुछ दिन पहले छह बीघा जमीन बेची थी. जमीन की बिक्री होने पर करीब 20 लाख रुपये मिले थे. पैसा पोती की शादी के लिए रखा गया था. पोते सोनू की जमा किए हुए पैसों पर नजर थी. कई बार सोनू ने दादा से पैसों की मांग भी की थी. बुजुर्ग ने पैसे देने से इंकार कर दिया था. बुजुर्ग का पैसे देने से इंकार करना महंगा पड़ा. सोनू ने रविवार रात शराब के नशे में रस्सी से गला दबाकर दादा की हत्या कर दी. 


बसपा सांसद अतुल राय को बड़ा झटका, गैंगेस्टर मामले में वाराणसी की अदालत ने खारिज की जमानत याचिका