UP Assembly Election 2022: गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार करने सहारनपुर के न्यू शारदा नगर पहुंचे. गली नंबर 36 में उन्होंने डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. गृह मंत्री अमित शाह को देख न्यू शारदा नगर के लोगों ने कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि इतना बड़ा नेता उनके घर पर आएगा. लोगों ने पुष्प वर्षा कर गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत किया और कहा अब हमें सोचना पड़ेगा.
लोगों ने कहा हम बीजेपी के साथ
बूढ़े बच्चे महिला और युवा सभी वर्ग के लोग अमित शाह को देखने और उनसे मिलने के लिए अपने घर के बाहर खड़े नजर आए. लोगों ने अमित शाह से हाथ मिलाया और जब उन्होंने लोगों को पंपलेट देकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की बात कही तो लोगों ने मुस्कुराते हुए कहा कि हम बीजेपी के साथ थे और बीजेपी के साथ ही रहेंगे.
शाह बना रहे माहौल
अमित शाह का यह दौरा बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि सहारनपुर उत्तर प्रदेश के राजनीति का प्रवेश द्वार कहा जाता है. ऐसे में सहारनपुर से अगर बीजेपी के पक्ष में हवा बनती है तो उसका सीधा लाभ पूरे प्रदेश में बीजेपी को मिल सकता है. यही वजह है कि अमित शाह मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में भारतीय जनता पार्टी के लिए माहौल बनाने का काम कर रहे हैं.
बीजेपी के प्रदेश सचिव और सहारनपुर के प्रभारी चंद्रमोहन ने कहा कि अमित शाह का दौरा सहारनपुर ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए काफी अहम साबित होने वाला है क्योंकि मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से जो बीजेपी के पक्ष में माहौल बन रहा है उसकी धूम पूरे प्रदेश में दिखाई और सुनाई पड़ेगी.
2017 से ज्यादा सीटें जीतेंगे-चंद्रमोहन
चंद्रमोहन ने कहा, जिस तरह से गृह मंत्री अमित शाह को समर्थन मिल रहा है उसको देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि 2017 से ज्यादा सीटें बीजेपी 2022 में लेकर आ रही है. इस बार प्रदेश की जनता ने मोदी और योगी के काम को देखा है जिसकी सराहना चारों तरफ हो रही है. उदाहरण के तौर पर सहारनपुर में जिस तरह से अमित शाह के ऊपर जनता पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन कर रही है वो विपक्षियों के लिए काफी है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने बीजेपी नेताओं को दी धमकी, जानिए क्या-क्या कहा
UP Election 2022: अखिलेश यादव पर जमकर बरसे जेपी नड्डा, बोले-इनके सभी उम्मीदवार जेल जा चुके हैं