सहारनपुर: साइकिल चलाएं, इम्यूनिटी बढ़ाएं और कोरोना को हराएं, जानें- किसने दिया ये संदेश
सहारनपुर में हुई साइकिल रैली में आला अधिकारियों समेत युवाओं और बुजुर्गो ने भाग लिया. नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा किजितना साइकिल चलाएंगे उतनी ही हम लोगों की इम्यूनिटी पावर बढ़ेगी जिससे कोरोना को तो मात दी ही जा सकती है.
![सहारनपुर: साइकिल चलाएं, इम्यूनिटी बढ़ाएं और कोरोना को हराएं, जानें- किसने दिया ये संदेश Saharanpur know who gave message cycling increase immunity and beat Corona ann सहारनपुर: साइकिल चलाएं, इम्यूनिटी बढ़ाएं और कोरोना को हराएं, जानें- किसने दिया ये संदेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/01015705/corona-cycle.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहारनपुर: साइकिल चलाएं इम्यूनिटी बढ़ाएं और कोरोना को हराएं. जी हां ये संदेश बुधवार को सहारनपुर के आला अधिकारियों की तरफ से साइकिल रैली निकालकर दिया गया. साइकिल रैली का संदेश साफ था कि कोरोना को हराना है तो साइकिल चलानी ही पड़ेगी. क्योंकि, साइकिल चलाकर इम्यूनिटी को बढ़ाया जा सकता है और कोरोना को मात दी जा सकती है.
युवाओं और बुजुर्गो ने लिया भाग बता दें कि जिलाधिकारी नगर आयुक्त और कमिश्नर की तरफ से बुधवार को दूसरे चरण की विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में आला अधिकारियों समेत युवाओं और बुजुर्गो ने भी भाग लिया. रैली अंबेडकर स्टेडियम से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों में होते हुए वापस अंबेडकर स्टेडियम पर आई. दूसरे चरण की इस रैली को मेयर संजीव वालिया, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रदूषण में ला सकतें हैं कमी नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस रैली का आयोजन मुख्य रूप से लोगों में जागरूकता फैलाना है कि जितना हम लोग वर्कआउट करेंगे, साइकिल चलाएंगे उतनी ही हम लोगों की इम्यूनिटी पावर बढ़ेगी जिससे कोरोना को तो मात दी ही जा सकती है साथ ही प्रदूषण में भी कमी लाई जा सकती है.
यह भी पढ़ें:
UP Corona Update: एक करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना यूपी, पिछले 24 घंटे में इतने मामले आए सामने
बाबरी विध्वंस केस: 28 साल बाद आया फैसला, जानिए- इस मामले में कब-कब क्या हुआ, पूरी टाइमलाइन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)