Saharanpur News: शुक्रवार को होली का त्यौहार है. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से होली का रंग और बाजारों से रौनक गायब थी. लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कम होने के बाद बाजारों में रौनक लौट आई है. इस बार लोगों में होली के पर्व को लेकर उत्साह दिखायी दे रहा है. कोरोना की मार से दुकानदारों में निराशा थी, मगर इस बार होली पर्व पर देश भर में लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. दुकानदार भी इस बार काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहे हैं. महामारी के कम होने की वजह से लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. दुकानों पर बच्चे रंग बिरंगी पिचकारियां लेने पहुंच रहे हैं. रंग गुलाल व पिचकारियों से दुकानें भरी हुयी हैं. जिससे दुकानदारों को अच्छा मुनाफा हो रहा है. 


दुकानदार बोले इस बार बम्पर सेल हो रही है


सहारनपुर में भी होली पर बाजारों में रौनक बढ़ी है. व्यापारी अर्पित मित्तल का कहना है कि दो साल के बाद महामारी की वजह से जहां लोग होली नहीं मना पा रहे थे, वहीं इस बार महामारी कम होने से लोगों में होली को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग अपने घरों से बाहर निकल होली पर्व को लेकर रंगो सहित मिठाइयों की खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि इस बार बम्पर सेल हो रही है.


योगी-मोदी साथ, होली अच्छे से मनेगी- व्यापारी


व्यापारियों के साथ साथ इस बार छोटे बच्चे भी खुश नजर आ रहे हैं, बच्चे अपने मां-बाप के साथ गुब्बारे और पिचकारियों की खरीदारी कर रहे हैं. होली की खरीदारी करने निकली एक महिला अंजू का कहना है कि 2 साल से बच्चे घरों में कैद थे इस बार होली को लेकर काफी उत्साह है और वैसे भी इस बार योगी की सरकार बन गई है, तो और ज्यादा खुशी है और बहुत अच्छा लग रहा है. जबकि खरीदारी करने आए विकास और पवन ने इस बार की होली को लेकर कहा कि योगी और मोदी साथ हैं तो होली और जबरदस्त होगी और होली जमकर मनाई जाएगी. 2 साल बाद होली का त्यौहार अच्छे से मनाया जाएगा.