Saharanpur: घर से निकलते ही पड़ जाता था पीछे, करता था छेड़छाड़, विरोध के बाद भी नहीं माना तो नाबालिग ने की खुदकुशी
UP News: सहारनपुर पुलिस का कहना है कि नाबालिग के पिता की तरफ से शिकायत मिली है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से उसके इलाके में रहने वाला एक युवक छेड़छाड़ कर रहा था. वह इस छेड़छाड़ का विरोध कर रही थी लेकिन युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रह था. आए दिन हो रही छेड़खानी से तंग आकर लड़की ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि इस लड़की ने जगह खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने मीडिया को सोमवार को इस मामले की जानकारी दी और बताया कि वह इसकी जांच कर रही है.
घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के संबंध में पीड़िता के पिता से शिकायत मिली है. शुरुआती पूछताछ में पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उनके ही पड़ोस का रहने वाला है, जो आए दिन किशोरी के साथ छेड़खानी करता था. युवक पीड़िता को काफी परेशान कर रहा था, जिसका लड़की ने कई बार विरोध किया लेकिन आरोपी युवक नहीं माना.
पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए शुरू की छापेमारी
लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने तंग आकर शनिवार को जहर खा लिया. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. आरोपी की पहचान सुहैल के रूप में हुई है. एएसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी सुहैल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत उकसाने और छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पॉक्सो अधिनियम की उचित धाराओं के तहत भी एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले की जांच की जा रही है. एएसपी ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संबंधित जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें-