Mohammed Shami: शमी के समर्थन में उतरे सहारनपुर के सांसद, भाई ने वीडियो जारी कर ट्रोलर्स को दिया जवाब
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार के बाद Cricketer Mohmmed Shami सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे. वहीं, अब सहारनपुर के सांसद फजलुर्रहमान ने शमी का समर्थन किया और जवाब दिया.
![Mohammed Shami: शमी के समर्थन में उतरे सहारनपुर के सांसद, भाई ने वीडियो जारी कर ट्रोलर्स को दिया जवाब Saharanpur MP support cricketer Mohammed shami ann Mohammed Shami: शमी के समर्थन में उतरे सहारनपुर के सांसद, भाई ने वीडियो जारी कर ट्रोलर्स को दिया जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/7c7e90b22095c5acd83f57f25c773573_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saharanpur लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने भारत-पाकिस्तान मैच में भारत की हार पर Mohammed Shami को निशाना बनाए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि, मोहम्मद शमी ने अपने खेल से हमेशा देश का नाम रौशन किया है. कुछ घटिया मानसिकता के लोगों का उनको निशाना बनाना शर्मनाक है. हार और जीत खेल का हिस्सा है. जीत पूरी टीम की होती है और हार भी पूरी टीम की, किसी एक को निशाना बनाना दुष्ट भावना को दर्शाता है.
ट्रोलर्स के खिलाफ भाई ने जारी किया वीडियो
वहीं, इंडिया की पाकिस्तान से हार के बाद क्रिकेटर मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने के मामले में उनके खानदान के भाई मोहम्मद जैद ने उनके बचाव में वीडियो जारी किया है और उन्होंने ट्रोल करने वाले लोगों से कहा है कि शमी भाई की पुरानी बात याद करो उनको ऐसे परेशान ना करो और उन्होंने कहा है कि, हमें उम्मीद है कि भारत की टीम वर्ल्ड कप जरूर जीतेगी.
पाकिस्तान से हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे शमी
बता दें कि, भारत पाकिस्तान के मैच में T20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से हार गया था, जिसके बाद क्रिकेटर मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के द्वारा ट्रोल किया जाने लगा. जिसके बाद उनके बचाव में अमरोहा लोकसभा के सांसद कुंवर दानिश अली ने भी वीडियो जारी किया था. आज उनके भाई मोहम्मद जैद का वीडियो आया है, जिसमें उन्होंने कहां है कि जो लोग भी उनको बदनाम कर रहे हैं वह सरासर गलत है. उनका ऐसे में साथ देना चाहिए उन्होंने जो भारत की टीम के लिए पहले किया है उसे भी नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा है कि, मैं उन सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने ऐसे वक्त में शमी भाई का साथ दिया है.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)