यूपी में 'हिंदू व्यक्ति' से बात करने पर लड़कियों के उतरवाए हिजाब, फोन छीना और मारा थप्पड़
Saharanpur Viral Video: सोशल मीडिया पर दो नाबालिग लड़कियों की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों को भीड़ के जरिये परेशान करते हुए देखा जा सकता है. इस मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया है.
Saharanpur News Today: उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय युवती से मारपीट की और वीडियो बनाने के लिए उस पर हिजाब उतारने के लिए दबाव बनाने लगा. शनिवार (14 नवंबर) को पुलिस ने महताब (38) नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपनी 16 वर्षीय बहन के साथ घर जा रही थी. इसी दौरान आरोपी महताब किशोरी पर एक 'हिंदू व्यक्ति' से बात करने का आरोप लगाते हुए परेशान करने लगा. घटना के समय मौके पर दर्जन भर से अधिक लोगों ने पीड़िता और उसकी बहन के घेर लिया और परेशान करने लगे.
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला 11 दिसंबर की सहारनपुर जिले के देवबंद की है. इस घटना ने उस समय तूल पकड़ लिया, जब इसकी कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने महताब नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया कि घटना वाले दिन वह अपनी बहन के साथ रिश्तेदार के घर से लौट रही थे, इसी दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति रुककर उनसे रास्ता पूछने लगा. 17 वर्षीय पीड़िता के मुताबिक, वह बाइक सवार को रास्ता बता ही रही थी कि दो अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर हंगामा करना शुरू कर दिया.
पीड़िता ने बताया कि इस दौरान दोनों आरोपी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने मौके पर और भी लोगों को बुलाना शुरू कर दिया. आरोपियों और भीड़ ने दावा किया कि दोनों लड़कियां एक 'हिंदू व्यक्ति' से बात कर रही हैं. देखते ही देखते ही पीड़िता और उसकी बहन को एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने घेर लिया और उन्हें थप्पड़ भी मारा.
लड़कियों से छीना फोन
इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो में पीड़िता और उसकी बहन को कई लोगों से घिरे हुए देखा जा सकता है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह अपने भाई को फोन लगाने की कोशिश कर रही थी, तभी भीड़ में शामिल लोगों ने उसका फोन छीन लिया. घटना के समय एक लड़की के हाथ में गिफ्ट भी था.
दावा किया जा रहा है कि ये गिफ्ट लड़कियां हिंदू व्यक्ति को देने के लिए लाई थीं. हालांकि बाद में पता चला कि वह व्यक्ति हिंदू नहीं था, तब जाकर भीड़ ने उन्हें जाने दिया. इस घटना के बाद से दोनों लड़कियां डर गईं और उन्होंने स्थानीय पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने दर्ज किया FIR
सहारनपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 115-2, 352 (जानबूझकर अपमान करना) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि महताब नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वायरल वीडियो के आधार पर घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अतुल सुभाष सुसाइड केस: प्रयागराज पुलिस का दावा- 'बेंगलुरु पुलिस ने नहीं किया संपर्क, ट्रांजिट डिमांड भी नहीं बनवाया'