सहारनपुर: नगर निगम में शुरू हुआ स्मार्ट हेल्थ सेंटर, योलो हेल्थ मशीन से सस्ती दरों में होंगी जांच
सहारनपुर नगर नगम की तरफ से बेहतरीन शुरुआत की गई है. यहां योलो हेल्थ मशीन लगाई गई है. इसकी मदद से ब्ल्ड टेस्ट, बीपी टेस्ट, प्रेगनेंसी टेस्ट समेत कई जांच कम दरों पर की जाएंगी.
सहारनपुर. सहारनपुर नगर निगम स्मार्ट सिटी व जिला चिकित्सालय स्वास्थ्य ने सोमवार को जनता के लिये बड़ी सुविधा शुरू की. इसके तहत तमाम टेस्ट कम कीमत पर होंगे. अब आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
सहारनपुर जन मंच पर स्मार्ट सिटी हेल्थ सेन्टर का उद्धघाटन किया गया. जिसमें योलो हेल्थ मशीनें लगायी गयी, जिसके द्वारा लोग बीपी टेस्ट, ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट आदि करा सकते हैं. योलो हेल्थ मशीन के द्वारा कराए गए टेस्ट कम दाम में किये जायेंगे. जिससे सभी लोग इसकी सुविधा का लाभ उठा सके.
नगर निगम के अधिकारी के माने तो उनका कहना है कि सहारनपुर नगर निगम स्मार्ट सिटी की तरफ से यह बहुत अच्छी पहल है. इसका उद्देश्य है कि सभी लोग स्वस्थ रहें और जो व्यक्ति ज्यादा महंगे टेस्ट कराने में समर्थ नहीं हो सकते, वे लोग इस मशीन द्वारा अपना टेस्ट करा सकते हैं. इस मशीन द्वारा लगभग 25 टेस्ट चालू कर दिए गए हैं. इनमें मुख्य रूप से ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, प्रेगनेंसी टेस्ट समेत कई अन्य टेस्ट भी शामिल हैं.
स्मार्ट सिटी हेल्थ सेंटर पर लगभग 100 से अधिक जांच मात्र 50 रुपये में किये जायेंगे. सहारनपुर नगर निगम स्मार्ट सिटी में योलो हेल्थ मशीने फिजिकल टेस्ट के लिए लगायी गयी हैं.
ये भी पढ़ें.
उत्तराखंड में विधानसभा सत्र से पहले विधायकों की कोविड-19 की जांच शुरू, 11 विधायकों ने दिये नमूने