UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) की सख्ती के चलते सहारनपुर (Saharanpur) में अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन (District Administration) का बयान दूसरे दिन भी जारी रहा. पहले दिन घंटाघर(Ghanthaghar) से नेहरू मार्केट (Nehru Market) तक अभियान चलाया गया तो अगले दिन अब प्रशासन की टीम कोर्ट रोड पहुंची.
दुकानों के बाहर खड़े वाहनों के भी चालान कटे
यहां दुकान मालिक को चेताया गया और दुकान के बाहर रखा उनका सामान अंदर करवाया गया. कुछ दुकानदारों का चालान भी काटा गया. एडीएम प्रशासन अर्चना द्विवेदी सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी एसपी सिटी राजेश कुमार तथा नगर निगम की संयुक्त टीम ने कोर्ट रोड से लेकर दिल्ली रोड तक सड़क के दोनों तरफ अभियान चलाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस दौरान दुकानों के बाहर खड़े वाहनों के भी चालान काटे गए.
कोर्ट रोड से दिल्ली रोड तक अतिक्रमण हटवाया
पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार ने बताया कि प्रदेश स्तर पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही हो रही है. इसी क्रम में मंगलवार को सहारनपुर में कोर्ट रोड से दिल्ली रोड तक अतिक्रमण हटवाया गया है. साथ ही लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि अपना सामान दुकान के अंदर रखें और अगर पुनरावृति की गई तो अभियोग भी पंजीकृत कराया जाएगा. नाले के ऊपर किसी भी तरह का अवरोध उत्पन्न ना हो और ना ही किसी तरह का सामान बाहर रखा जाए. सभी थाना और चौकी इंचार्ज को निर्देश है कि अगर एक बार हटाने पर फिर से सामान बाहर पाया गया तो संबंधित थाने के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.