Saharanpur News: मौत के 9 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव, सास ने दमाद समेत चार लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
UP News: सहारनपुर के थाना कुतुब शेर क्षेत्र के 62 फुटा रोड पर 12 मई की रात संदिग्ध परिस्थितियों में उस्मान की पत्नी हिना की मौत हो गई थी. वहीं, हिना की मां खुर्शीदा ने अपने दामाद पर आरोप लगाया है.
Saharanpur News: सहारनपुर के थाना कुतुब शेर क्षेत्र के 62 फुटा रोड पर 12 मई की रात संदिग्ध परिस्थितियों में उस्मान की पत्नी हिना की मौत हो गई थी. उस्मान उसी मस्जिद में इमाम है और उसने रिश्तेदारों को बताया था कि नींद की वजह से हिना मस्जिद की छत से गिरकर हादसे का शिकार हो गई थी. शनिवार को हिना की मां खुर्शीदा ने एसएसपी से मिलकर अपने दामाद सहित चार लोगों पर हत्या कर साक्ष्य को मिटाने और शव को दफनाने का आरोप लगाया था.
जानकारी के अनुसार उस्मान तंत्र क्रियाएं करता है और उसने बताया था कि घटना की रात सात मुहं वाली काली माता हिना को दिखाई दे रही थी, इसके बाद यह सब हुआ था. एसएसपी के आदेश पर इमाम उस्मान सहित चार के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज किया गया और रविवार दोपहर तहसीलदार और थाना कुतुबशेर पुलिस की टीम कब्रिस्तान पहुंची और 9 दिन पहले दफनाया गए हिना के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तहसीलदार नितिन राजपूत ने दी ये जानकारी
तहसीलदार नितिन राजपूत ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें एक हीना नाम की महिला थी जिसे मृत्यु के बाद दफना दिया गया था, इसके संबंध में कोई मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर ये बॉडी निकलवाई गई है, इसका पोस्टमार्टम होगा. पोस्टमार्टम में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-