Saharanpur News: GST के छापों से परेशान व्यापारियों ने CM योगी आदित्यनाथ के नाम दिया ज्ञापन, सरकार को दी यह चेतावनी
Saharanpur Traders: ज्ञापन में कहा गया है कि अगर जीएसटी विभाग को कोई कार्रवाई करनी है तो वह उन्हें नोटिस देकर अपने ऑफिस में बुला सकते हैं. जीएसटी के छापे भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं,
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले कई दिनों से जीएसटी विभाग की छापेमारी लगातार जारी है. व्यापारियों में लगातार हो रही छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. इसी के मद्देनजर शनिवार को सहारनपुर में व्यापारी संघ के द्वारा बीजेपी के पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा के घर पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि अगर जीएसटी विभाग को कोई कार्रवाई करनी है तो वह उन्हें नोटिस देकर अपने ऑफिस में बुला सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर व्यापारियों के यहां छापेमारी हो रही है तो अधिकारियों के घर पर भी छापेमारी की जाए. उन्होंने कहा कि अगर छापेमारी नहीं रुकी तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
जीएसटी विभाग के छापों से परेशान व्यापारी
व्यापारी नेता विवेक मनोचा ने कहा कि पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश के एक-एक जिले के अंदर जिला इकाई द्वारा इस तरह का प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का घेराव करके किया जा रहा है जिसका उद्देश्य है कि लगभग 1 हफ्ते से व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी के छापे लग रहे हैं. केवल जीएसटी ही नहीं अन्य विभागों के अधिकारी भी सड़कों पर हैं और सभी विभाग व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं. इसके विरोध में व्यापारियों द्वारा यह अभियान प्रारंभ किया गया है.
व्यापारी नेता ने आगे कहा कि अगर यह जीएसटी के छापे नहीं रुके जो भय का वातावरण पैदा कर रहे हैं, तो सभी अधिकारियों का घेराव किया जाएगा और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का भी घेराव किया जाएगा. एक-एक व्यापारी सभी नेताओं के घर पर बाहर बैठने का काम करेगा. सन 1972 के बाद अब यह बहुत ही दुखद स्थिति है कि व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान छापे के डर से बंद करने पड़ रहे हैं.
सीएम योगी के नाम पर दिया ज्ञापन
बीजेपी के पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने बताया कि व्यापारियों द्वारा योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें व्यापारियों ने मांग की है कि जीएसटी विभाग एवं अन्य विभाग द्वारा छापेमारी ना की जाए हमने उनसे ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है. व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी स्तर पर ना हो बहुत ही ईमानदार तरीके से व्यापारी काम करता आया है, यह विषय हम हर स्तर पर रखेंगे.
यह भी पढ़ें:-