Saharanpur News: सहारनपुर में रिश्वत लेते लेखपाल को रंगेहाथ एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पहले लेखपाल के बारे में एंटी करप्शन टीम को एक व्यक्ति ने कराई थी शिकायत दर्ज. जमीन के दाखिल खारिज कराने को लेकर लेखपाल ने 10 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसको लेकर एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को आज रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है. बेहट थाना क्षेत्र में लेखपाल को किया गया गिरफ्तार.
शिकायत के बाद की गई कार्रवाई
सहारनपुर के इस भ्रष्टाचार के मामले में कुछ दिन पहले एंटी करप्शन टीम को रिश्वत मांगने को लेकर एक व्यक्ति द्वारा एंटी करप्शन टीम मेरठ को लेखपाल के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसको लेकर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाते हुए आज जनपद सहारनपुर जनपद के दिनेश विहार कॉलोनी, मक्का मस्जिद निवासी लेखपाल रियासत अली पुत्र शकील अहमद को रंगेहाथों एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. टीम का कहना है उक्त लेखपाल के बारे में कई दिनों से शिकायत प्राप्त हो रही थी. शिकायत के आधार पर आज लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया गया है.
रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया आरोपी लेखपाल
लेखपाल के विरुद्ध शिकायत के संबंध में एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर बाबर जैदी ने बताया की 23 नवंबर को एक व्यक्ति द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसको लेकर बताया गया था कि जमीन के दाखिल खारिज कराने को लेकर लेखपाल द्वारा 10 हज़ार रुपए कि रिश्वत की लगातार मांग की जा रही थी, जिसमें इनका सौदा 5 हज़ार रुपए में तय हुआ था. जिस पर आज कार्यवाही करते हुए सहारनपुर के बेहट क्षेत्र में तहसील के पास उक्त लेखपाल रियासत अली पुत्र शकील अहमद को 5 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढें: