Saharanpur Road Accident. सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक किशोर समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई. पुलिस ने इस दुर्घटना की जानकारी दी है. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात देहात कोतवाली क्षेत्र के तलहेड़ी बुजुर्ग गांव का निवासी नौशाद (18) अपनी चचेरे भाई उस्मान (11) के साथ मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहा था. रास्ते में देवबंद थाना क्षेत्र में श्मशान घाट के निकट सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल ने उनके वाहन को टक्कर मार दी.
उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों भाई मोटरसाइकिल से उछलकर दूर जा गिरे. वही इस हादसे में पास से गुजर रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग कलुआ भी इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
Amethi Road Accident: अमेठी में तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौत
अस्पताल में दम तोड़ा
राय ने बताया कि हादसे के बाद टक्कर मारने वाली मोटरसाइकिल का चालक अपने वाहन को लेकर वहां से फरार हो गया. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नौशाद और उस्मान को मृत घोषित कर दिया. घायल बुजुर्ग का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है.
मालूम हो कि सहारनपुर में सड़क दुर्घटना एक गंभीर समस्या बनकर सामने आई है. हाल ही में सहारनपुर के दून हाइवे पर मोहंड के समीप एक के बाद चार तेज रफ्तार गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गयीं. इस दुरघटन में एक सिपाही की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं, एक कार में सवार उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई.
दरअसल, भारी बारिश के चलते सहारनपुर बिहारीगढ़ दून नेशनल हाईवे पर विजिबिलिटी बहुत कम थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें