(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Saharanpur: खनन माफिया हाजी इकबाल की बढ़ी मुश्किलें, कोठी पर चलाया गया बुलडोजर, ये है वजह
UP News: यूपी के सहारनपुर में खनन माफिया हाजी इकबाल की दिक्कतें बढ़ती हुई नजर आ रही है. सोमवार को हाजी इकबाल की कोठी पर बुलडोजर चलाया गया.
Saharanpur News: खनन माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. कुर्की की कार्रवाई के बाद सोमवार को सहारनपुर की पॉश कॉलोनी में हाजी इकबाल की कोठी पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. भगत सिंह कॉलोनी स्थित हाजी इकबाल की तीन कोठियों में से एक कोठी का मैप स्वीकृत नहीं है और 2 अन्य कोठियां मैप के विपरीत बनाई गई है.
इन कोठियों पर चलेगा बुलडोजर
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस दिया गया था जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया है. एडीएम फाइनेंस रजनीश मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई सहारनपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा की जा रही है, खनन माफिया हाजी इकबाल द्वारा यहां पर 3 कोठियां बनाई गई है. जिसमें से एक कोठी का नक्शा पास नहीं है और अन्य दो कोठियां मैप के विपरीत बनाई गई है.
भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया
इसी के साथ जिस कोठी का नक्शा पास नहीं है वह पूरी तरह ध्वस्त की जाएगी और अन्य दो का ध्वस्तीकरण मैप की सीमा तक किया जाएगा. ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई में आला अधिकारियों के साथ-साथ भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. भगत सिंह कॉलोनी स्थित हाजी इकबाल की तीन कोठियों में से एक कोठी का मैप स्वीकृत नहीं है और 2 अन्य कोठियां मैप के विपरीत बनाई गई है.
ये भी पढ़ें:-
Haridwar News: गंगा के तेज बहाव में बह गया श्रद्धालु, सीपीयू के जवान ने छलांग लगाकर ऐसे बचाई जान