Saharanpur News: सहारनपुर (Saharanpur) पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचकर आधुनिक तकनीक से लैस तीन मशीनों का उद्घाटन किया. जिसमें CO2 लेजर मशीन, बेरा मशीन, ईईजी मशीन और मल्टी बिहेवियर मशीन का उद्घाटन किया गया है. इससे अब मंडल वासियों को इलाज के लिए हायर सेंटर नहीं जाना पड़ेगा.


इसी के साथ जब डिप्टी सीएम गाड़ी में बैठकर निकल रहे थे तभी उनकी नजर दिव्यांग महिला पर पड़ी, तभी गाड़ी रुकवा कर उन्होंने महिला से बात की और उन्हें इलाज का भरोसा दिलाया. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने आजम खान को लेकर कहा कि जब व्यक्ति फ्रस्ट्रेशन में आ जाता है तो इस तरह की बयानबाजी करता है.


'उच्च कोटि की मिलेंगी सुविधाएं'
सहारनपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि सहारनपुर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल और अन्य सभी अस्पतालों में उच्च कोटि की मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए बिंदुवार समीक्षा की गई और जो कमियां हैं, उनको दुरुस्त करने के लिए जल्द कहा गया है. यहां के लोगों को हम उच्च कोटि की चिकित्सा सुविधा देने के लिए संकल्पित हैं. सभी जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया गया है जो सुविधाएं मेडिकल कॉलेज में नहीं मिल पा रही थी अब मशीनों से मिलेंगी.


आजम खान को लेकर दिया ये बयान
आजम खान के बयान पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब व्यक्ति फ्रस्ट्रेशन में आ जाता है तो इस प्रकार की बयान बाजी करता है. भारतीय जनता पार्टी सुचिता के साथ सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को लेकर मैदान में है. प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है. 2014 से अब तक बीजेपी का वोट परसेंटेज बढ़ रहा है. अखिलेश यादव के बयान पर भी उन्होंने कहा कि जब आदमी परेशानी में होता है, फ्रस्ट्रेशन में होता है तो इस तरह के बयान आते हैं.


यह भी पढ़ें:-


Mainpuri Bypoll: परिवार के साथ जाना पड़ेगा महंगा! अब रिवरफ्रंट घोटाले में शिवपाल यादव से CBI कर सकती है पूछताछ