Saharanpur News: सहारनपुर में डॉग इला ने चंद घंटों में पकड़वाया चोर, रिवॉल्वर और दो मोबाइल बरामद
UP News: यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने डॉग इला की मदद से कुछ ही घंटों में चोरी का खुलासा कर दिया. जिसके बाद लाइसेंसी बंदूक और दो मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं.
Saharanpur News: लखनऊ में जहां एक डॉग ने अपनी ही मालकिन को काटकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं सहारनपुर में पुलिस डॉग ने चोरी की घटना का चंद घण्टो में खुलासा करवा दिया. सहारनपुर के आनंद नगर के रहने वाले हाजी गुलज़ार की लाइसेंसी रिवाल्वर और दो मोबाइल फोन चोरी हो गए थे, जिसके बाद पुलिस डॉग इला को लेकर पहुंचे तो कुछ ही घंटों में इस चोरी का खुलासा हो गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला सहारनपुर के आनंद नगर का है. जहां पर हाजी गुलजार की लाइसेंसी रिवॉल्वर और दो मोबाइल चोरी हो गए. यह घटना उस दौरान हुई जब वह बेडरूम में सो रहे थे. सुबह उठे तो उन्हें घटना का पता चला. चोरी की सूचना पर जब इंस्पेक्टर कुतुबशेर पीयूष दीक्षित पुलिस डॉग इला को लेकर पंहुचे तो घटना स्थल से सुगन्ध ले कर इला (डॉग) पुलिस टीम को लेकर मोहल्ला मछियारन पहुंच गई. इसके बाद संदिग्ध सुहैल को दबोच लिया गया.
चोर को ऐसे दबोचा गया
पूछताछ के बाद सुहैल ने न सिर्फ चोरी करना स्वीकार किया बल्कि गुलज़ार की चोरी की गई रिवॉल्वर और दोनों मोबाइल फोन भी बरामद करवा दिए. एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि हाजी गुलजार के यहां चोरी की सूचना मिली जिसमे उनका लाइसेंसी रिवाल्वर और 2 मोबाइल चोरी होना बताया गया. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए डॉग स्क्वायड के साथ महज 12 घण्टे में चोरी की घटना का खुलासा कर दिया.
ये भी पढ़ें:-
UP में 11 अगस्त के बाद विधानपरिषद में और मजबूत होगी BJP! दो और सीटों पर जीत तय