Saharanpur News: सहारनपुर के थाना सरसावा के गांव गदरहेड़ी में सेठपाल का गांव के ही रिटायर फौजी वरुण के साथ पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. जिसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. उस समय तो ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया लेकिन कुछ ही देर बाद वरुण अपने साथियों के साथ सेठपाल के घर पंहुच गया. उस समय सेठपाल और उसका बेटा मोनू घर पर ही थे. हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सरसावा के गांव गदरहेड़ी में रिटायर फौजी वरुण और सतपाल नाम के शख्स का झगड़ा हो गया. जिसके बाद वरुण अपने साथियों के साथ सेठपाल के घर पंहुच गया. बाद में वरुण और उसके साथियों ने दोनों पर तमंचे से फायरिंग कर दी, जिसमें सेठपाल और मोनू के पेट में गोली लगी. गोली लगने से मोनू की मौत हो गई जबकि सेठपाल की हालत भी नाजुक बनी हुई है. हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए. हत्या की खबर के बाद डीआईजी सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा भी पहुंच गए.


पुलिस ने दिया गिरफ्तारी का आश्वासन
एसएसपी सहारनपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आपसी रंजिश को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमें रिटायर फौजी वरुण द्वारा दो लोगों को गोली मार दी गई है, जिसमें एक युवक की मृत्यु हो चुकी है. दूसरे का अभी इलाज चल रहा है. हत्या की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. हमारे द्वारा तत्काल हमलावर की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें:-


Bihar Politics: JDU-RJD गठबंधन होने पर फिर बोले आजम खान के बेटे, कहा- आज बिहार में...


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी मामले में पहले निलंबित हुए थाना प्रभारी, अब मिलेगा इनाम, जानिए- क्या है वजह