Saharanpur News: सहारनपुर (Saharanpur) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पैसों के लेनदेन को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में भिड़ गए. इसी के साथ एक छात्र और 4 महिलाओं सहित 7 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसके बाद इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला सहारनपुर के कस्बा गंगोह (Gangoh) के मौहल्ला गुलाम औलिया का है जहां पैसों के लेनदेन को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में भिड़ गए. जिसके बाद एक-दूसरे के ऊपर लाठी डंडों से वार किया गया. इस मार पिटाई में एक छात्र और  4 महिलाओं सहित कुल 7 लोग घायल हुए जिनमें से 3 लोगो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. झगड़े की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 


आरोपियों पर जल्द होगी कार्रवाई 
घायल पक्ष के लोगों ने बताया कि रात में नशे में एक भाई द्वारा उनके परिवार के साथ गाली गलौज की गई, रात को नशे में होने के कारण उससे कोई बात नहीं की गई, लेकिन जब इस घटना के लिए सुबह परिजनों ने उससे बात की तो उसकी तरफ से लोगों ने लाठी-डंडों और सरियों से हमला बोल दिया और पथराव भी किया जिसमें परिवार के 7 लोग घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक देहात द्वारा बताया गया कि गंगोह के मोहल्ला गुलाम औलिया में एक ही परिवार के लोगों में झगड़ा हो गया जिसमें कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:-


ED Raid On Mukhtar Ansari: बाहुबली मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, दिल्ली से यूपी तक 10 से ज्यादा ठिकानों पर रेड जारी


Rampur News: आजम खान पर केस दर्ज होने को लेकर SP से मिले बेटे अब्दुल्ला आजम, लगाया ये आरोप