Saharanpur Road Accident: सहारनपुर में बारिश के बीच चार तेज रफ्तार वाहन आपस में टकराए, हादसे में सिपाही की मौत
Road Accident: सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश के बीच चार तेज रफ्तार गाड़ियों के आपस में टकरा जाने से एक सिपाही की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए.
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) जिले के बिहारीगढ़ (Biharigarh) थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बारिश के बीच चार तेज रफ्तार गाड़ियों के आपस में टकरा जाने से एक सिपाही की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए. हादसे से राजमार्ग जाम हो गया और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रास्ता खुलवाया.
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सूरज राय (Suraj Rai) ने बताया कि सहारनपुर-बिहारीगढ़-दून राष्ट्रीय राजमार्ग (Saharanpur-Biharigarh-Doon National Highway) पर मोहंड (Mohand) के पास तेज वर्षा के बीच चार वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में मोटरसाइकिल सवार सिपाही जवाहर सिंह तोमर (Jawahar Singh Tomar) की मौत हो गई. जिसके बाद उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सूरज राय ने बताया कि हादसे में दो कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं हैं और मोटरसाइकिल सवार सिपाही जवाहर सिंह तोमर (Jawahar Singh Tomar) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि तोमर उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) स्थित मंगलौर (Manglaur) थाने में तैनात थे और उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
यह भी पढ़ें:- UP News: यूपी के बाढ़ग्रस्त जिलों का CM योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों से बोले- राहत कार्यों में लाएं तेजी
घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) सूरज राय ने आगे बताया कि इस हादसे के शिकार अन्य वाहनों पर सवार छह लोग जख्मी हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि हादसे से राजमार्ग जाम हो गया और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रास्ता खुलवाया. साथ ही हादसे में मोटरसाइकिल सवार सिपाही जवाहर सिंह तोमर (Jawahar Singh Tomar)की मौत हो गई. जिसके बाद उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें:- Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी गैंगस्टर के मामले में भी दोषी करार, पांच साल की मिली सजा