Saharanpur News: सहारनपुर (Saharanpur) के नकुड़ (Nakur) कोतवाली क्षेत्र में पैसे न देने पर पौते ने अपने ही दादा की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. रिश्तों को तार तार कर देने वाली घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, यह घटना नकुड़ कोतवाली के गांव साढोली में सोमवार सुबह करीब पांच बजे हुई. बुजुर्ग किसान पिरुवा रविवार रात अपने घेर में सोया हुआ था. सोमवार सुबह करीब छह बजे उसकी बहू जब पशुओं को चारा डालने गई तो किसान चारपाई पर मरा हुआ पड़ा था और गले पर रस्सी के निशान थे. जिसकी जानकारी उसने अन्य परिजनों को दी. 


क्या है पूरा मामला?
मृतक के दूसरे पौते पारस ने कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया कि उसके चाचा का लड़का सोनू पुत्र चंद्रपाल नशे का आदी है और अक्सर दादा से रुपयों की मांग करता था. रुपये देने से मना करने पर रात के समय दोनों में झगडा भी हुआ था. उस समय तो पड़ोसियों ने समझाकर मामला शांत करा दिया. परंतु सुबह मौका पाकर सोनू ने रस्सी से गला दबाकर उसके दादा की हत्या कर दी.


यह भी पढ़ें:- Deoria News: देवरिया में गिरा सैकड़ों साल पुराना मकान, मासूम समेत तीन की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख


पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया 
सहारनपुर एसएसपी विपिन ताड़ा ने हत्या की जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को दो शव थाना सदर बाजार और कोतवाली नकुड़ में मिले है. परिजनों के शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह हत्या उस दौरान हुई जब बुजुर्ग किसान पिरुवा अपने घेर में सोया हुआ था. जिसके बाद बहू जब चारा डालने गई तो उसने अन्य परिजनों को मौत की सूचना दी. जिसके बाद इलाके में सनसनी मची हुई है.


यह भी पढ़ें:- Aligarh News: भाई ने फर्जी तरीके से बेच दिया घर, अब दबंगों ने मारपीट कर भगाया, पीड़ित परिवार ने लगाए यह आरोप