(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Saharanpur News: महिला की गोद से 6 महीने के मासूम को छीनकर भागा युवक, दो लाख में किया बच्चे का सौदा, अब पुलिस ने पकड़ा
Saharanpur Police: एसएसपी ने बताया कि 48 घंटे पहले कोर्ट रोड मिशन कंपाउंड से एक महिला की गोद से बच्चे को छीन लिया गया था. इसके बाद पुलिस टीम ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
Saharanpur News: सहारनपुर (Saharanpur) में 48 घंटे पहले गरीब महिला हिना की गोद से उसके 6 महीने के बेटे शिवा को छीन कर भागने वाले बदमाश को सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मासूम को भी सकुशल बरामद करने के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति बच्चे के खरीदार को भी दबोच लिया है. डीजीपी ने सहारनपुर पुलिस टीम को एक लाख और डीआईजी सहारनपुर रेंज ने 50 हजार नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा भी कर दी है. इसी के साथ बच्चे को छीन कर भागने का वीडियो भी वायरल हुआ था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शुक्रवार रात 12 बजे सहारनपुर की पॉश कॉलोनी मिशन कंपाउंड में खेमका सदन के बाहर से झुग्गी में रहने वाली हिना नाम की महिला के 6 माह के बेटे शिवा को तब छीन लिया गया जब 10 रुपए देने के बहाने एक युवक उसके करीब आया और बातों ही बातों में महिला को थप्पड़ मारकर उसका बच्चा छीन कर फरार हो गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने पूरी घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी के नेतृत्व में टीम का गठन किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे की तलाश शुरू कर दी. युवक थाना बडगांव क्षेत्र के गांव मिर्जापुर का रहने वाला कुलदीप शर्मा निकला.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया तो उसने एक अन्य मकान पर दबिश डलवाई, जहां से 6 महीने का शिवा सकुशल बरामद हो गया. यह मकान ओमपाल का था जिसकी कोई औलाद नहीं थी ओमपाल ने दो लाख में कुलदीप से बच्चे का सौदा किया था, जो रुपए एक हफ्ते में देने थे. इस पूरे घटनाक्रम में विकास नाम का एक और युवक भी शामिल है, जिसने कुलदीप के साथ बच्चे का अपहरण कराया था. विकास अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही है.
एसएसपी ने बताया कि 48 घंटे पहले कोर्ट रोड मिशन कंपाउंड से एक महिला की गोद से बच्चे को छीन लिया गया था. इस मामले में एसपी सिटी के साथ एसओजी औऱ सर्विलांस टीम को लगा दिया गया था. पुलिस टीम बच्चे की तलाश में हरियाणा और कुरुक्षेत्र तक गई थी ताकि बच्चे को सकुशल बरामद किया जा सके. बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम को डीजीपी ने दो लाख और डीआईजी ने 50 हजार नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें:-