Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है. पंजाब से वाहन चोरी कर हरियाणा के रास्ते उत्तर प्रदेश में दाखिल हुए दो वाहन चोरों को पुलिस ने सरसावा में बाईपास के निकट मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. स्वाट टीम इंचार्ज संजीव कुमार, थाना सरसावा एसओ धर्मेंद्र सिंह और प्रभारी अभिसूचना विंग मुबारिक हसन की संयुक्त टीम ने दोनों वाहन चोरों के कब्जे से पंजाब से चोरी की गई क्रेटा कार, बोलेरो और टाटा- 407 को बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख आंकी गई है. 


क्या है पूरा मामला?
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहा और कारतूस भी बरामद किए गए. बता दें कि आरोपी पंजाब से वाहन चोरी कर हरियाणा के रास्ते उत्तर प्रदेश आए और फिर सरसावा के बाईपास में पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई. पकड़े गए दोनों वाहन चोर पंजाब के जिला लुधियाना के रहने वाले हैं. पूछताछ में चोरों ने बताया कि उन्होंने इन वाहनों को लुधियाना, फगवाड़ा तथा जालंधर से चोरी किए थे. 


पुलिस टीम को 25 हजार इनाम देने की घोषणा 
एसएसपी ने पुलिस टीम को 25000 के नाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है. एसपी देहात ने बताया कि लंबे समय से यह वाहन चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और इनके अन्य साथियों की भी तलाश पुलिस कर रही है. वहीं पहले भी यह कई वाहनों को चोरी कर बेचने का काम कर चुके हैं. एसएसपी सहारनपुर ने 25000 रुपए का इनाम पुलिस टीम को देने की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें:-


Auraiya: पिता को मृतक दिखाकर सरकारी नौकरी कर रही थी युवती, फिर हो गई फरार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा


Chandauli News: जब स्कूल टीचर की विदाई पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, आप भी देखें तस्वीरें