Saharanpur News: सहारनपुर (Saharanpur) के थाना तीतरों पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरे सहित एक सुनार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लूट का माल और अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के हत्थे चढ़े इन बदमाशों में एक सर्राफा कारोबारी भी है, जो बदमाशों से चोरी और लूट का सामान खरीदा करता था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 11 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. सहारनपुर की तीतरों पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हाल ही के दिनों में लूटे गए सोने चांदी के आभूषण के साथ-साथ अवैध तमंचे चाकू भी बरामद किए हैं.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के हत्थे चढ़े इन बदमाशों में एक सर्राफा कारोबारी भी है, जो बदमाशों से चोरी और लूट का सामान खरीदा करता था. बदमाशों पर पहले भी कई संगीन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, दो अपराधी जहां सहारनपुर जनपद के रहने वाले हैं, तो एक मध्यप्रदेश और एक उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला है.
सहारनपुर के एसपी देहात सूरज राय ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे गैंग का खुलासा किया. एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि 3 जनवरी 2023 को तीतरों कस्बे में ज्वेलरी शॉप पर कुछ युवकों के द्वारा लूट की गई थी. एसओजी स्वाट और तीतरों पुलिस ने इस घटना का सफल अनावरण किया है.
इस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल घटना को कारित करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं और जो लूटा गया सामान था. उसको शत-प्रतिशत बरामद कर लिया गया है. तीन आरोपियों के अलावा एक आरोपी जो रुड़की के रहने वाले हैं. राजीव चौहान उनको भी गिरफ्तार किया जा रहा है. इनके पास से तमंचा भी बरामद किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 11 हजार नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें:-