(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Saharanpur Crime: मिट्टी का टीला गिरने से दो किसानों की मौत, डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद निकाले गए शव
UP News: यूपी के सहारनपुर में मिट्टी की ढांग के नीचे दबकर दो किसानों की मौत हो गई. जिसके बाद किसानों के शव को बाहर निकाला गया.
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में गुरूवार को मिट्टी की ढांग के नीचे दबकर दो किसानों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते मे चचेरे भाई थे. पुलिस अधीक्षक (देहात) सूरज राय (Suraj Rai) ने बताया कि जिले के थाना नकुड (Nakur) के अन्तर्गत ग्राम नारायणपुर (Narayanpur) में कुएं से ईंट निकालते समय गुरूवार को शिवकुमार 32 और अकिंत 22 की दर्दनाक मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों चचेरे भाई खेत पर गए थे, जहां कुएं को बंद करने के लिए इससे ईंट निकाल रहे थे, तभी अचानक मिट्टी की ढांग इनके ऊपर गिर गई, जिससे दोनों भाई मिट्टी के नीचे दब गये. आनन-फानन में जेसीबी की मदद से डेढ़ घण्टे बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही थाना नकुड पुलिस और उप जिलाधिकारी अजय कुमार मौके पर पहुंचे, और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बरेली में दीवार ढहने से दो बच्चों की मौत
इससे पहले भी बरेली में निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक (Safety Tank) की दीवार ढहने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई जबकि तीसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण (Rohit Singh Sajwan) ने बताया कि रजऊ परसपुर गांव के रहने वाले राजू (Raju) का दस साल का बेटा आशीष और उसके परिवार के वरुण और वीरन गांव के बाहर बकरी चराने गए थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि‘‘तीनों बच्चे निर्माणाधीन सेफ्टी टैंक की दीवार पर बैठ कर खेलने लगे. तभी दीवार अचानक ढह गई और तीनों दीवार के नीचे दब गए. शोर सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे.’’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बताया कि डॉक्टरों ने वरुण और आशीष को मृत घोषित कर दिया गया जबकि बीरन की हालत गंभीर बनी हुई है. एसएसपी ने बताया कि इस हादसे में दो बच्चों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें:-
Firozabad News: सिटी फ्लाईओवर पर बस में अचानक लगी आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान
Sambhal News: संभल में रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, वीडियो वायरल होने के बाद SDM ने