उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. अगले साल वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 किक्रेट वर्ल्ड कप में सहारनपुर के वासु वत्स खेलेंगे. उनका इंडिया टीम में चयन हो गया है. फिलहाल वासु बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं. वर्ल्ड कप में सलेक्शन से वासु के परिवार में खुशी का माहौल है.


सलेक्शन से खुश है शहर


सहारनपुर के तीतरो इलाके के गांव बेरखेड़ी निवासी सुनील कुमार शर्मा के बेटे वासु वत्स एक के बाद एक छलांग लगा रहे हैं. वासु के पिता शामली के इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हैं. वासु के अंडर 19 में चयन होने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. लोग वासु की उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं.


Uttarakhand Election 2022: हरीश रावत होंगे कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन का चेहरा, बोले- सीएम का फैसला चुनाव बाद होगा


आपको बता दें कि 14 जनवरी से पांच फरवरी 2022 तक वेस्टइंडीज में अंडर-19 का वर्ल्डकप खेला जाएगा. इसमें 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इसमें सहारनपुर के वासु वत्स भी शामिल है. इससे पूर्व वासु का चयन 23 दिसंबर को एशिया कप के लिए भी हुआ था. वासु बंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं. इसके बाद वह इंडिया टीम के साथ वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे.


Section 144 Imposed GB Nagar: ओमिक्रोन के मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू, गाइडलाइंस जारी